नमस्कार दोस्तों आज आप जानेगे SBI home loan in hindi के बारे में, भारत में एसबीआई होम लोन देने में माहिर बैंक है | एसबीआई होम लोन 7.15% का सालाना ब्याज दर पर 75000000 रुपये तक का होम लोन 30 वर्ष तक समय के लिए प्रदान करता है |
एसबीआई होम लोन (SBI home loan)
लोन का नाम – एसबीआई होम लोन |
लोन देने वाले का नाम – एसबीआई बैंक (sbi bank) |
राशि – 75000000 रुपये तक |
अवधि – 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क – 1000 रुपए तक |
ब्याज दर 7.15% से शुरू |
आवेदन मोड ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट www. https://sbi.co. in/ |
दोस्तों हर इंसान का सपना होता है कि मेरा अपना घर हो, लेकिन दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि संपत्ति की कीमतें इतनी बढ़ रही हैं | और महंगाई इतनी बढ़ रही है, तो हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता है, दोस्तों क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपना घर पाने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं |
अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि SBI bank अब आपका सपना पूरा करने जा रहा है. जी हाँ दोस्तों SBI Bank अब आपको home loan देगा | जिससे आप अपने सपनों का घर ले पाएंगे | अगर आप भी चाहते हैं कि आपका अपना घर हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप SBI से होम लोन कैसे ले सकते हैं, SBI home loan कितने समय के लिए लोन की राशि मिलेगी और भी बहुत कुछ हम आज की इस पोस्ट में जानने वाले हैं तो चलिए दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट शुरू करते हैं |
- यह भी पढ़े – L&T home loan in hindi : L&T housing finance home loan | एलएंडटी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की पूरी जानकारी
एसबीआई होम लोन कितना मिलेगा? (SBI home loan in hindi)
आपको एसबीआई होम लोन (SBI home loan) पर आपको 75000000 रुपये तक की लोन राशि आपको मिल जाएगी |
एसबीआई होम लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
आपको बता दे की, एसबीआई होम लोन राशि को वापस चुकाने के लिए आपको 30 वर्ष तक समय मिलेगा |
एसबीआई होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा? (SBI home loan interest rate)
दोस्तों एसबीआई होम लोन पर आपको ब्याज दर 7.15% का सालाना हिसाब से लगेगा | महिलाओ को sbi home loan पर 0.05% तक की ब्याज में छूट भी मिलती है |
एसबीआई होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क क्या होगा? (sbi home loan processing fee)
दोस्तों एसबीआई होम लोन ( sbi) लेने पर प्रोसेसिंग फीस जो होती है | वो कम से कम 200 रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1000रुपए तक की है |
एसबीआई होम लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 75 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए |
- यह भी पढ़े – लोन की अधिक जानकारी के लिए – देखे
एसबीआई होम लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता हैं? (sbi home loan documents)
एसबीआई (sbi) होम लोन के लिए निम्न दस्तावेज है –
- आईडी प्रूफ
- लोन एप्लिकेशन फॉर्म
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
एसबीआई होम लोन ही क्यों लें?
- sbi होम लोन लेने पर आपको लोन राशि की रकम ज्यादा मिलती है |
- sbi home लोन से आपको ब्याज कम देना होगा |
- आपको काफी कम प्रोसेसिंग फीस लगती है |
एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (sbi home loan apply kaise karen)
- सबसे पहले आपको SBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर login करना होगा |
- इसके बाद में आपको लोन सेक्शन में जाकर होम लोन (home loan) को चुनना होगा |
- उसके बाद आपको यह देखना होगा कि आप लोन के योग्य हैं या नहीं।
- अगर आप लोन के लिए योग्य हैं तो आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
- sbi होम लोन अप्रूव होने के बाद, आपको लोन राशि आपके बैंक खाते में मिल जाएगी |
इस तरह आप sbi home loan apply कर सकते है |
एसबीआई कितने प्रकार के होम लोन देता है?
1.एसबीआई शौर्य होम लोन – भारतीय रक्षा कर्मियों के लिए –
SBI शौर्य होम लोन योजना भारतीय रक्षा कर्मियों और सशस्त्र बलों को देता है |
- sbi hom लोन ब्याज दर- लोन राशि पर निर्भर
- लोन अवधि- 30 वर्ष तक की
- प्रोसेसिंग शुल्क 0
- आयु 65 वर्ष
2.एसबीआई एनआरआई होम लोन – (sbi home loan NRI)
- ब्याज दर – लोन राशि पर निर्भर
- लोन अवधि- 30 वर्ष तक
- शुल्क- बैंक पर निर्भर
- आयु 18 – 60 वर्ष
3.एसबीआई प्रिविलेज होम लोन – (SBI Privilege Home Loan)
- सरकारी कर्मचारियों के लिए
- लोन राशि आवश्यकता के अनुसार
- ब्याज दर क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
- लोन अवधि 30 वर्ष तक
- प्रोसेस शुल्क 0
- आयु 18 – 75 वर्ष
4.स्व-बिजनेस के लिए एसबीआई होम लोन – (SBI Home Loan For Self-Business)
- लोन राशि ₹50,000 से ₹50 करोड़
- ब्याज दर आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के अनुसार
- लोन अवधि 30 वर्ष तक
- प्रोसेस शुल्क 0
- आयु 18 वर्ष कम से कम
5.एसबीआई ब्रिज होम लोन – (SBI Bridge Home Loan)
शॉर्ट टर्म फंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए
- लोन राशि – ₹20 लाख से ₹2 करोड़
- ब्याज दर- 9.50% PA
- दूसरे वर्ष के लिए-10.50% प्रति वर्ष
- लोन अवधि- 2 वर्ष
- प्रोसेसिंग शुल्क – लागू होने पर
- आयु 18-70 वर्ष
6. एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर – (SBI Home Loan Balance Transfer)
- सभी SBI ग्राहकों के लिए
7. एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर – (SBI Loan Balance Transfer)
-
SBI Home Loan लोन राशि – पात्रता के अनुसार
-
ब्याज दर – 6.95% से शुरू
-
लोन अवधि – पात्रता के अनुसार
- आयु 18 – 70 वर्ष
8.एसबीआई होम टॉप अप लोन – एसबीआई होम लोन ग्राहकों के लिए (SBI Home Top Up Loan)
- ब्याज दर*7.50%
- लोन राशि – 20 लाख से 1 करोड़
- लोन अवधि- 30 साल तक
- प्रोसेसिंग शुल्क- लागू होने पर
- उम्र 18 – 70 साल
9. एसबीआई अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) – अग्रिम बुकिंग लागत को कवर करने के लिए
- लोन राशि : 15 लाख तक
- ब्याज दर: 10.15%
- अवधि 1 वर्ष तक
- प्रोसेस शुल्क 0.50% न्यूनतम ₹ 1,000
- आयु न्यूनतम 21 वर्ष
10.एसबीआई ट्राइबल प्लस – जनजातीय/पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले भारतीयों के लिए
- SBI home loan Tribal Plus लोन राशि ₹10 लाख
- ब्याज दर 7.05% से शुरू होकर
- लोन अवधि 15 वर्ष तक
- प्रोसेस शुल्क- लागू होने पर
- उम्र 21 – 60 वर्ष
11. एसबीआई कॉर्पोरेट होम लोन – सार्वजनिक और निजी लिमिटेड कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए
- SBI Corporate Home Loan प्रोसेस शुल्क ऋण राशि का 0.50%
- आयु -70 वर्ष
- SBI Home लोन राशि आवश्यकता के अनुसार
एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर
टोल-फ्री नंबर
1800 11 2211 (टोल-फ्री नंबर)
1800 425 3800 (टोल-फ्री नंबर)
080-26599990 (टोल-फ्री नंबर)
दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट के माध्यम से यह पूरा विस्तार पूर्वक जाना है कि एसबीआई होम लोन कैसे लें, एसबीआई होम लोन कैसे मिलेगा, SBI Home loan कितने प्रकार के देता है, SBI होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा, एसबीआई होम लोन रजिस्टर करने के लिए कितना समय मिलेगा, SBI Home लोन प्रोसेस कुल कितनी लगती है, एसबीआई होम लोन राशि कितनी देता है
यह सब जानकारी आपने पूरे विस्तार पूर्वक ली है |
यह सब जानकारी आपने पूरे विस्तार पूर्वक ली है |
अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन टॉप अप लोन, गोल्ड लोन, मार्कशीट लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
2 thoughts on “SBI home loan in hindi : एसबीआई होम लोन कैसे ले? | SBI home loan details in hindi”