kotak Mahindra Bank personal loan के साथ कई प्रकार के लोन भी देता है, जैसे की बिज़नेस लोन (Business loan) ,Car loan ,Home loan , Personal loan आदि | और ग्राहकों का अपना सपनो का घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन भी प्रदान करता है, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ( Kotak Mahindra Bank personal loan) की ब्याज दर 16.99% है | Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों की अलग अलग आवश्यकताओं के अनुसार कई पर्सनल लोन का विकल्प देता हैं |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन राशि कितनी देता है? (Kotak Mahindra Bank Personal Loan details in hindi)
कोटक महिंद्रा बैंक की कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन (Kotak Mahindra Bank Personal Loan) लेने पर आपको पर्सनल लोन राशि कम से कम 50000 रुपए और अधिकतम 2500000 लाख रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाती है |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर ब्याजदर कितनी लगती है? (kotak mahindra bank personal loan interest rate)
अब बात करते हैं कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर आपको ब्याज दर कितनी लगेगी | इस kotak mahindra bank personal loan लेने पर आपको कम से कम 10.50% और अधिकतम 16.99% का सालाना ब्याज (interest rate) लगने वाला है |
- यह भी पढ़े – HDFC Home Loan In Hindi : एचडीएफसी होम लोन की पूरी जानकारी | HDFC Se Home Loan Kaise Le
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
kotak mahindra bank personal loan लेने पर आपको कम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने यानी की आपको 5 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है | इतने समय में आप बिल्कुल आसानी से लोन राशि और ब्याज चुका सकते हैं |
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (kota bank personal loan Processing Charges)
कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि की 2.5% +GST लगेगी |
- यह भी पढ़े – Axis Bank Home loan In Hindi : एक्सिस बैंक होम लोन कैसे ले? | Axis Bank Home loan interest rate
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज – (kotak mahindra bank personal loan Document)
- वेतनभोगी आवेदको के लिए Document –
KYC Documents – पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण के लिए आपको अपना आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस | आय प्रमाण – सैलरी स्लिप 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट 6 महीने का 2 पासपोर्ट साइज फोटो स्वरोजगार आवेदकों के लिए Document – पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण के लिए आपको अपना आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस बिजनस रजिस्ट्रेशन (Business Registration) निवास या बिजनेस के ऑनरशिप का प्रमाण
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन योग्यता क्या होनी चाहिए?
- सबसे पहले तो आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष कम ना हो और 58 वर्ष से अधिक ना हो।
- सिबिल स्कोर 650 से कम ना हो।
कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन लाभ –
- Kotak Mahindra personal Loan (कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन) लेने पर आवश्यकता के अनुसार 2500000 रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से दे देता है | जिससे आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है |
- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की लोन प्रोसेस बहुत ही आसान है | यह बैंक आपको न्यूनतम दस्तावेजो पर पर्सनल लोन देता है |
- और Kotak Mahindra पर्सनल लोन राशि को चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष तक का समय मिल जाता है | इतने समय में बिल्कुल आसानी से लोन राशि का भुगतान किया जा सकता है |
- वह Kotak Mahindra पर्सनल लोन की ब्याज़ दर भी बिल्कुल कम होती हैं |
- पर्सनल लोन कुछ घंटो के अंदर ही मिल जाता है |
- वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनों ही प्रकार के आवेदकों को पर्सनल लोन देता है |
यह भी पढ़े – L&T home loan in hindi : L&T housing finance home loan | एलएंडटी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की पूरी जानकारी
महिंद्रा बैंक पर्सनल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (kotak mahindra bank personal loan apply kaise karen)
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की Official Website पर जाना होगा |
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Home Page पर एक loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें |
- यहां क्लिक करने के बाद में आपको personal loan ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click कर दें |
- उसके बाद मैं आपको अपने Mobile Number रजिस्ट्रेशन करने हैं, जिसके माध्यम से आपका लोन आवेदन वेरीफाई किया जाएगा | इसमें मांगी जाने वाली पूरी केवाईसी जानकारी आप अच्छी तरह से भर दे |
- इसके बाद में आपके सामने एक लोन राशि का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपके आवश्यकता के अनुसार आप लोन राशि भर दें |
- अब आप अपने सभी दस्तावेज आवेदन के साथ Upload कर दें और सबमिट कर दें |
- अब आपका आवेदन Riview में चला जाता है और बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं और आप के दस्तावेज सही पाए जाते हैं | तो आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर दिया जाता है, और इसकी जानकारी आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है |
इस तरह आप kotak mahindra bank personal loan online apply kaise कर सकते है
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (kotak mahindra bank personal loan offline apply kaise karen)
- दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन अगर आपको लेना है और आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी महिंद्रा बैंक की शाखा में जाना होगा |
- उसके बाद में आपको बैंक मैनेजर या बैंक किसी कर्मचारी से पर्सनल लोन की पूरी जानकारी ले लेनी है |
- फिर आप को बैंक से आवेदन फॉर्म ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है, ध्यान रहे कहीं पर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए | अगर आपने फार्म में थोड़ी सी भी गलती की तो आपका आवेदन फार्म रिजेक्ट किया जा सकता है |
- आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन कर दें | और अपनी फोटो चिपकाना नहीं भूले उसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- अब एक आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगी और आप बैंक के नियम और शर्तों की अच्छी तरह से पालना करते हैं | आप के दस्तावेज साहित्य पाए जाते हैं तो आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है, और इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है |
- यह भी पढ़े – UCO Bank Home loan In Hindi : यूको बैंक होम लोन कैसे ले? | UCO Bank Home Loan Details In Hindi
Kootak 811 Mahindra bank Nagpur
सर आपहमको लोन मिल सकता है सर हम सुरत गुजरात में रहेतेहै हमको धंघाकेलिये हमैलोन लेना है मिल सकताहै