Chola Home Loan In Hindi चोला होम लोन दोस्तों अगर आप अपने सपनो का घर बनाना चाहते है तो आप चोलामंडलम (चोला) फाइनेंस होम लोन लेकर अपना घर बना सकते है | आप इस पोस्ट से जानेंगे की (cholamandalam home loan) चोला होम लोन ब्याज दर क्या है, चोला होम लोन अवधि कितनी है, Chola Home Loan प्रोसेस शुल्क क्या है, चोला होम लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करे इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे –
Chola Home Loan Details
दोस्तों चोला सभी प्रकार के लोन प्रदान करता है उसी प्रकार चोला होम लोन भी देता है जो कि अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ऑफर कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है | दोस्तों Chola Home Loan 10% से 12% की ब्याज दर पर 10 से 30 वर्ष के लिए होम लोन 1% प्रोसेसिंग शुल्क पर 50 लाख रुपए तक का होम लोन अपने ग्राहको को आवश्यकता के अनुसार होम लोन देता है |
Highlights of Chola Home Loan
लोन नाम Chola Home Loan |
देने वाले का नाम Cholamandalam finance |
ब्याज दर 10.0% – 12.0% p.a. |
अवधि 10 – 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क 1%+GST |
लोन राशि 5 लाख – Rs.50 लाख |
आवेदन मोड online/offline |
वेबसाइट www. cholamandalam . com |
चोला होम लोन राशि कितनी मिलती है? (chola home loan amount)
दोस्तों अब हम आपको अच्छी तरह से बताएंगे की चोला होम लोन पर आपको कितना amount मिल सकता है | यह chola home loan आपको 500000 से 5000000 रुपए तक की लोन राशि देता है | जिससे आप बहुत आसानी से अपनी किसी भी समस्या का निवारण कर सकते हो |
चोला होम लोन interest rate क्या है?
आपको बता दे की अगर आप चोला होम लोन लेते है तो आपको अन्य bank या फिर लोन देने वाले कम्पनी से कम ब्याज देना पड़ता है | chola home loan लेने पर आपको कम से कम 10.0% – 12.0% p.a. का सालाना ब्याज (interest rate) लगने वाला है, जिससे आपको home loan लेने में आसानी हो सके |
चोलामंडलम होम लोन समय अवधि क्या है?
दोस्तों चोला से होम लोन लेने पर आपको कम से कम 10 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक का समय होम लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल जाता है | इतना समय chola home loan राशि को चुकाने के लिए काफी होता है और इतने समय में आप आराम से लोन राशि ब्याज के साथ जमा करवा सकते हैं |
चोलामंडलम होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क क्या है? (chola home loan processing fee)
आपको बता दे की चोला होम लोन लेने पर आपको प्रोसेस शुल्क लोन राशि का 1%+GST लगेगा |
Chola Home Loan Documents Required
चोला होम लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज है –
- पहचान प्रमाण पत्र :- पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र :- राशन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल,आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र:- बैंक अकाउंट डिटेल्स, वेतन सैलरी स्लि
- जमीन या फिर प्रॉपर्टी पर अधिकार होने का प्रमाण पत्र |
Chola Home Loan की योग्यता
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी जरूरी है |
- भारत का निवासी होना आवश्यक है |
- इनकम का कोई साधन होना जरूरी है |
- आवेदक के हर महीने की इनकम 20000 होना जरूरी है |
चोलामंडलम होम लोन के क्या लाभ है?
- दोस्तों चोला लोन लेने पर आपको कम समय में लोन राशि प्राप्त हो जाती है |
- chola home loan लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क कम लगती है |
- आपको 500000 लोन राशि बिलकुल आसानी से ले सकते हैं |
- लोन अवधि 30 वर्ष तक का समय मिल जाता है |
- चोला लोन लेने पर ब्याज भी कम लगता है |
- आपको बहुत ही कम दस्तावेजों पर home loan मिल जाता है |
चोला होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (chola home loan apply online kaise karen)
- दोस्तों सबसे पहले Google में जाकर चोला (cholamandalam) की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना है |
- अब आपको होम पेज पर loan का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है और उसमें home loan को खोलना है |
- इसके बाद में आपके सामने एक होम लोन आवेदन फॉर्म आएगा, जिसे अच्छी तरह से भर देना है |
- होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी Document upload कर देने हैं |
- यह सब प्रोसेस करने के बाद में सबसे अंतिम पर submit ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- अब आपका आवेदन फॉर्म रिव्यू में चला जाता है और cholamandalam के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है | इसके लिए आपके पास cholamandalam से एक कॉल भी आएगा जिसके माध्यम से Verify किया जाएगा |
- आप सभी नियमों और शर्तों की पालना करते हैं और आपका दस्तावेजों का सत्यापन हो जाता है | और आपकी लोन राशि अप्रूव हो जाती है, आपकी होम लोन राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस प्रोसेस से आप Chola Home Loan के लिए apply online कर सकते है |
चोला होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (cholamandalam home loan apply kaise karen)
- दोस्तों cholamandalam home loan (चोला होम लोन) लेने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने नजदीकी चोलामंडलम की नजदीकी शाखा में जाना है |
- इसके बाद में चोला के मैनेजर या फिर कर्मचारी से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- उसके बाद अगर आपको home loan लेना है तो आप बैंक से आवेदन ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से बनने के बाद में अपने सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंगन कर देने हैं |
- अब आपको आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
- इसके बाद मै बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका लोन Approve हो जाता है |
- लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा बता दी जाएगी |
- उसके बाद में आपकी होम लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
इस तरह आप Chola Home Loan के लिए offline आवेदन कर सकते है |
cholamandalam Home Loan Customer Care
- Call: 1800-102-4565 (toll-free number)
- SMS: 9500000312
- Email: [email protected]
com
आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि चोला होम लोन कैसे लें, chola home loan in hindi, चोलामंडलम होम लोन ब्याज दर क्या है, चोलामंडलम होम लोन समय अवधि कितनी है, चोलामंडलम होम लोन ब्याज दर क्या है, चोलामंडलम होम लोन प्रोसेस शुल्क कितनी है, cholamandalam home loan ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | यह सब आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है |
दोस्तों अगर आपको किसी प्रकार का पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, मार्कशीट लोन लेना हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद
Marksheet loan ke liye kya krna hoga.
Lone Lene ki
बिजनेस लोन लेना है तो क्या लगेगा
All required document, read more in post