Indian Bank Home Loan In Hindi इंडियन बैंक होम लोन कैसे ले? दोस्तो अगर आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं और आपके पास पैसा की कमी है तो आप इंडियन बैंक (Indian bank) से होम लोन लेकर अपने सपनों का घर बना सकते है | आप इस पोस्ट में जानेंगे की इंडियन बैंक लोन क्या है?,इंडियन बैंक होम लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता (Indian Bank Home Loan Eligibility Criteria), Indian Bank home Loan online Apply) यह सब जानकारी नीचे दी गई है |
Indian Bank Home Loan Details
- यह भी पढ़े – Chola Home Loan In Hindi : चोला होम लोन कैसे ले? | cholamandalam home loan details in hindi
Indian Bank Home loan in hindi
लोन का नाम इंडियन बैंक होम लोन |
बैंक का नाम इंडियन बैंक |
लोन राशि – 250000000 तक |
ब्याज दर – 8.65% से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशि पर निर्भर |
चुकाने का समय – 1 से 25 वर्ष |
आवेदन मोड – ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आवेदन के लिए आयु सीमा – 18 वर्ष से 60 वर्ष |
ऑफिशियल वेबसाइट – www . indianbank . in |
इंडियन बैंक होम लोन राशि कितनी देता है?
इंडियन बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है? (indian bank home loan interest rate)
Indian Bank Home Loan समय अवधि कितनी है?
इंडियन बैंक होम लोन दस्तावेज (indian bank home loan documents required)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रमाण पत्र (पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस)
- निवास प्रमाण पत्र (मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड)
- बैंक विवरण और पासबुक 6 महीने का
- प्रॉपर्टी टैक्स की स्लिप
- बिजनेस प्रूफ
- आईटीआर पिछले 2 वर्ष का
- आईटीआर 16/फॉर्म पिछले 2 वर्ष तक का जो सैलेरिड हो
Indian Bank Home Loan Eligibility Criteria
- इंडियन बैंक होम लोन के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक हो।
- आवेदक स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक की महीने की इनकम 20000 रुपए होनी चाहिए
- सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए।
- किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
इंडियन बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? Indian Bank home Loan online Apply kaise karen)
- इंडियन बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि सुविधा भी आपको उपलब्ध करता है |
- Indian Bank Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इंडियन बैंक(Indian bank) कि ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपके सामने Home Page खुलेगा।
- आपको online loan apply का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करे।
- आपको अपनी सारी Deatils अपलोड करके Submit करना है।
- यह करने के बाद आपको अपना लोन Slect करना है आपको Home loan सलेक्ट करना है।
- इसके बाद लोन राशि भर दे।
- अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें।
- इस प्रोसेस के बाद होम लोन कि ऑनलाइन अप्लाई की प्रोसेस पूरी हो जाती है।
- आपका आवेदन रिव्यू में चला जाता है आप लोन लेने के योग्य होते हो तो आपका Home loan अप्रूव हो जाता है
- बैंक के द्वारा आपकी लोन राशि बैंक अकांउट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
इंडियन बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- indian bank home loan ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाए बैंक से होम लोन योजना और होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है।
- अब इंडियन बैंक से आवेदन फॉर्म लें।
- अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना है।
- फिर आप अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा देना है।
- इस प्रोसेस के बाद अब इंडियन बैंक द्वारा सभी दस्तावेज़ जाँच की जाएगी और अगर इंडियन बैंक होम लोन के योग्य हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- बाद में इंडियन बैंक के द्वारा आपको लोन अप्रूव के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
- लोन राशि इंडियन बैंक के द्वारा आपके बैंक के खाते भेज दी जाती है
इंडियन बैंक होम लोन customer care
- toll-free numbers 1800 4250 0000 or 1800 425 4422.
दोस्तो आप ने आज किस पोस्ट के माध्यम से जानना है कि Indian bank home loan kaise le, इंडियन बैंक होम लोन interest rate, eligibility, online apply यह सब जानकारी आपने आज की इस पोस्ट से ली है |
अगर आपको किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लोन लेना है तो आप हमारे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद के लिए तैयार है | धन्यवाद
HDFC Home Loan In Hindi : एचडीएफसी होम लोन की पूरी जानकारी | HDFC Se Home Loan Kaise Le
1 thought on “Indian Bank Home Loan In Hindi : इंडियन बैंक होम लोन कैसे ले? | Indian Bank Home Loan Details”