Federal bank home loan in hindi : फेडरल बैंक होम लोन कैसे ले, पूरी जानकारी

Federal bank home loan फेडरल बैंक होम लोन दोस्तों अगर आप अपने सपनों का बनाने की सोच रहे है और आपके पास पैसों की कमी हैं इस कारण आप होम लोन लेना चाहते है | तो आप Federal Bank (फेडरल बैंक) से होम लोन ले सकते है | आज आप इस पोस्ट से जानेंगे की फेडरल बैंक होम लोन क्या है, Federal Bank Home Loan Amount, Rate of Interest, Processing Fee, Apply Online. अब बिना देरी करते हुए आगे चलते हैं इस पोस्ट पर और ध्यान से जान लेते है, फेडरल बैंक होम लोन की पूरी जानकारी |

फेडरल बैंक 150000000 रुपये की लोन राशी 8.75% ब्याज दर पर 30 वर्ष के लिए होम लोन प्रदान करती है 

Federal bank home loan highlight

लोन का नाम   फेडरल बैंक होम लोन
बैंक का नाम फेडरल बैंक होम लोन
लोन राशि 150000000 रुपये
ब्याज दर 8.75% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि पर निर्भर
समय अवधि 30 वर्ष
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 55 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.federalbank.co.in/housing-loan

Federal Bank Home Loan Amount

दोस्तों अगर आप फेडरल बैंक से होम लोन ले रहे है तो आप इस बैंक के बारे में यह जरूर जांच करे की फेडरल बैंक आपको आपकी जरूरत के हिसाब से लोन देती है क्या | Federal Bank Home Loan लेने पर आपको 150000000 रुपए तक की होम लोन राशि मिल जाती है |

Federal Bank Home Loan Interest Rate

दोस्तो किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आप उस बैंक की यह जानकारी जरूर प्राप्त करें कि वह बैंक आप से लोन राशि पर ब्याज कितना लेगा | उसी प्रकार हम आपको बता रहे है की Federal Bank Home Loan पर interest rate कितना लेगा | फेडरल बैंक होम लोन लेने ब्याज दर 8.75% से शुरू होती है, और यह ब्याज दर लोन राशि के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकती है |

Federal Bank Home Loan समयावधि कितनी है ?

दोस्तो फेडरल बैंक से होम लोन लेने पर लोन राशि जमा करवाने के लिए आपको 30 वर्ष तक का समय लोन राशि जमा करवाने के लिए मिल जाता है | इतना समय लोन राशि को चुकाने के लिए काफी होता है इस समय में आप इस होम लोन राशि को बिल्कुल आसानी से चुका सकते हैं |

  • NRI (एनआरआई) आवेदको के लिए समयावधि

दोस्तों फेडरल बैंक से होम लोन लेने पर एनआरआई (NRI) आवेदन करता है, तो लोन राशि चुकाने के लिए 20 वर्ष तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है |

Federal Bank Home Loan प्रोसेसिंग शुल्क क्या है

दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप होम लोन लेते है तो प्रोसेसिंग शुल्क (processing fee) तो लगती है | उसी प्रकार फेडरल बैंक होम लोन लेने पर आपको लोन राशि का 1% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा है |

Federal Bank Home Loan Eligibility Criteria (पात्रता)

  • फेडरल बैंक होम लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष तक हो |
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इनकम का कोई साधन होना आवश्यक है।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर भी अच्छा होना जरूरी है |
  • Federal Bank Home Loan के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास सभी दस्तावेज (Documents) होने जरूरी है |

फेडरल बैंक होम लोन आवश्यक दस्तावेज क्या है (Federal Bank Home Loan Documents Required)

होम लोन के लिए निम्न दस्तावेज है:

  • मूल निवास प्रमाण पत्र(बिजली बिल,राशन कार्ड, पासपोर्ट) जन्म प्रमाण पत्रपासपोर्ट
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र(आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट)
  • संपत्ति प्रमाण पत्र

वेतन भोगी आवेदको के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पिछले 3 महीने की वेतन सैलरी स्लिप
  • आईटी रिटर्न की फोटो कॉपी पिछले 2 वर्ष तक की
  • नवीनतम फॉर्म/16
  • पिछले 6 महीने का बैंक विवरण

फेडरल बैंक होम लोन कैसे जमा करवा सकते है

  • इस होम लोन को आप चेक के द्वारा जमा करवा सकते है |
  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा जमा करवा सकते है |
  • Ecs के द्वारा ऑटोमैटिक पेमेंट |
  • मोबाईल बैंकिंग के द्वारा भी Home Loan को जमा करवा सकते है |

फेडरल बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Federal Bank Home Loan apply online kaise kare)

  • सबसे पहले आपको Federal Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको होम पेज पर लोन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे |
  • उसके बाद आप आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
  • next step में सभी kyc दस्तावेज इसके साथ अपलोड करें |
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आपके एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करने के बाद अगर आप होम लोन के लिए पात्रता रखते है | तो आपका लोन Federal Bank Home Loan अप्रूव कर दिया जाता है |
  • इस फेडरल बैंक द्वारा होम लोन राशी को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

Federal Bank Home Loan offline apply

  • फेडरल बैंक होम लोन ऑफलाइन अप्लाई के लिए आप अपने नजदीकी Federal Bank शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से मिले और होम लोन की जानकारी प्राप्त कर लें |
  • आप अपने सभी दस्तावेज साथ में लेकर जाएं।
  • बैंक से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे अच्छी तरह
  • से भर लेना है |
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उसके साथ सलंगन करें |
  • एप्लीकेशन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
  • एप्लीकेशन फॉर्म की बैंक के द्वारा जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए योग्य होते ही तो आपका Federal Bank Home Loan अप्रूव कर दिया जाता है |
  • और फेडरल बैंक होम लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

फेडरल बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर

दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है की Federal Bank Home Loan Amount, Rate of Interest, Processing Fee, Apply Online के बारे में | अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, कार लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

L&T home loan in hindi : L&T housing finance home loan | एलएंडटी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की पूरी जानकारी

2 thoughts on “Federal bank home loan in hindi : फेडरल बैंक होम लोन कैसे ले, पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Look: Sports World Reacts To Dak Prescott’s Girlfriend’s Hotel Photo Look: NCAA Swimmer’s Beach Photoshoot Going Viral Ryan Leaf Shares Heartbreaking Insight On Russell Wilson’s Struggles NFL World Reacts To Blockbuster Trade Idea एचडीएफसी पर्सनल लोन 40 लाख रुपए का 0% ब्याज पर