ICICI Home Loan : आईसीआईसीआई होम लोन दोस्तों अगर आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं लेकिन आपके पास रुपयों की कमी है तो आप आईसीआईसीआई होम लोन (ICICI Home Loan)लेकर आप अपने सपनो का घर बना सकते हैं | दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक ICICI bank Home Loan intrest rate 6.75% से 30 वर्ष के लिए 0.50% + GST की प्रोसेसिंग फीस पर अपने ग्राहकों को होम लोन राशि प्रदान करती है |
आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि ICICI Home Loan in hindi, Interest Rate, Loan Amount, Home Loan Application Online & Offline यह सब जानकारी लेने के लिए और होम लोन की क्या क्या प्रोसेस होती है | यह सब जानकारी आप इस पोस्ट में ले पाएंगे |
ICICI Home Loan Highlight
लोन का नाम | ICICI Home Loan |
लोन देने वाले का नाम | ICICI Bank |
लोन राशि | योग्यता के आधार पर |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 0.50% + GST |
ब्याज दर |
6.75%
|
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www. icicibank . com |
ICICI Home Loan Amount
होम लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले, की जिस बैंक से आप होम लोन लेना चाहते हो वो बैंक लोन राशि कितनी देता है | दोस्तों आईसीआईसीआई होम लोन (ICICI Home Loan) पर आपको आपकी योग्यता के आधार पर आवश्यकता के अनुसार होम लोन राशि देता है | जिसमे आपको 5 करोड़ तक की होम लोन राशी मिल सकती है |
ICICI Home Loan Intrest Rate (ब्याज दर)
दोस्तों होम लोन लेने से पहले आप बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले की आपको ब्याज कितना लगेगा | अब बात करते है, आईसीआईसीआई होम लोन ब्याज दर कितना लेगा | ICICI Home Loan Intrest Rate 6.75% सालाना से सुरुआत होती है, इसमे आपको अलग अलग होम लोन के प्रकार भी मिलते है, उसके आधार पर ही आपको ब्याज देना होता है |
आईसीआईसीआई होम लोन लेने समयावधि
दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले उस बैंक के बारे में यह जानकारी अवश्य प्राप्त करें कि जिस बैंक से होम लोन ले रहे हो वह आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय देता है | उसी प्रकार आईसीआईसीआई से होम लोन लेने पर आपको 30 वर्ष तक का समय होम लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल जाता है | इस समय अवधि के अन्दर आप icici home loan amount को जमा करवा सकते है |
आईसीआईसीआई होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee)
दोस्तों किसी बैंक से लोन ले रहे हो तो प्रोसेस शुल्क तो लगता ही है उसी प्रकार ICICI home loan लेने पर आपको प्रोसेस शुल्क लगेगा | तो अब बात करते हैं ICICI bank home loan prosessing fee कितना लगेगा | दोस्तो आईसीआईसीआई होम लोन पर आपको लोन राशि का 0.50% + GST लगेगी | इसके आधार पर आप home loan apply कर सकते हो |
आईसीआईसीआई होम लोन दस्तावेज (ICICI Home Loan Documents)
ICICI होम लोन के निम्नलिखित दस्तावेज है:
- पहचान प्रमाण:- पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड |
- पता प्रमाण पत्र:- राशन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल,आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र:- बैंक अकाउंट डिटेल्स, वेतन सैलरी स्लिप
- जमीन या फिर प्रॉपर्टी पर स्वामित्व अधिकार होने का प्रमाण पत्र या फिर रजिस्ट्री |
आईसीआईसीआई होम लोन योग्यता (Eligibility)
- icici home loan आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी जरूरी है |
- आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है
- इनकम का कोई साधन होना जरूरी है
- आवेदक के हर महीने की इनकम 20000 होना जरूरी है
- आईसीआईसीआई होम लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं हो |
ICICI Home Loan Benefits In Hindi
- आईसीआईसीआई से होम लोन लेने पर आपको बिल्कुल कम समय में लोन राशि प्राप्त हो जाती है |
- होम लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क 0.50% + GST लगती है |
- लोन राशि चुकाने के लिए भी 30 वर्ष तक का समय मिल जाता है |
- इस बैंक से होम लोन लेने पर आपको ब्याज दर 6.75% सालाना लगता है |
- आपको बिल्कुल कम documents पर home loan मिल जाता है |
आईसीआईसीआई होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply ICICI Home Loan Online)
- दोस्तों सबसे पहले ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट को Open कर लेना है |
- इसके बाद में आपको अपने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने हैं |
- अब आपको होम पेज पर लोन का option दिखाई देगा उस पर click कर देना है और फिर उसमें home loan को खोलना है |
- इसके बाद में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसे अच्छी तरह से भर देना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं |
- यह सब प्रोसेस करने के बाद में सबसे अंतिम पर submit ऑप्शन पर क्लिक करके होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- इस पुरे प्रोसेस के बाद आपके home loan from की bank की तरफ से जांच की जाती है | अगर आप लोन के सभी नियमो का पालन करते है तो आपका home loan अप्रूव हो जाता है |
इस तरह आप ICICI Home Loan Online apply कर सकते हो |
ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस:
- दोस्तों ICICI Home Loan apply के लिए आपको सबसे पहले तो अपने नजदीकी icici bank की शाखा में जाना है |
- इसके बाद में बैंक मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- उसके बाद अगर आपको होम लोन लेना है तो आप बैंक से एक Appication form ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
- ध्यान रहे एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंगन कर देने हैं |
- अब आपको वह एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
- इसके बाद में बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका होम लोन Approve हो जाता है |
- लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा बता दी जाएगी |
- उसके बाद में आपकी होम लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
ICICI Home Finance customer care Number
- Toll free customer care Number: 1800 267 4455
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है, icici home loan kaise le, आईसीआईसीआई होम लोन ब्याज दर, लोन राशि, प्रोसेस शुल्क, आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की क्या प्रोसेस होती है | यह सब आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है |
अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, प्रॉपर्टी लोन, एजुकेशन लोन, मार्कशीट लोन तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद
1 thought on “ICICI Home Loan in hindi : आईसीआईसीआई होम लोन कैसे ले? | icici home loan interest rate, apply”