Standard Chartered bank Home Loan Apply Kaise kare : स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन की पूरी जानकारी

Standard Chartered bank Home Loan स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन दोस्तों अगर आप अपने सपनो का घर बनाना की सोच रहे ही लेकिन आपके पास पैसों की कमी है जिसके कारण आप अपना घर नही बना पा रहे हो तो हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे है जो आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार होम लोन देता है उस बैंक का नाम Standard Chartered Bank (स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक) है | इस पोस्ट में आप जानेंगे स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन क्या है, Standard Chartered Home Loan intrest rate, documents, LOAN Tenure क्या है और आप जानेंगे की किस प्रकार से होम लोन के लिए APPLY कर सकते है |

Standard Chartered bank Home Loan in Hindi

भारत का कोई भी नागरिक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से घर बनाने या फिर नया घर खरीदने,घर का निर्माण करने के लिए होम लोन ले सकते है |  स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक कई प्रकार के अलग अलग होम लोन योजनाएं के माध्यम से अपने ग्राहकों को होम लोन देता है  स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन 25 वर्ष के लिए Standard Chartered bank home loan interest rate 6.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | और Standard Chartered home loan पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि की 1% + GST लगती है | होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली लोन राशि आवेदक की आय और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है अगर आवेदक की इनकम अधिक है और Credit Square भी अच्छा है तो आप अधिक से अधिक होम लोन राशि ले सकते है स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक आपको 35 करोड़ रूपये तक का होम लोन दे सकता है |

Standard Chartered Bank Home Loan Details

लोन का नाम Standard Chartered Bank Home Loan
लोन देने वाले का नाम Standard Chartered Bank
लोन राशि 35 करोड़ रुपए तक
ब्याज दर 6.99% सालाना
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 1%+GST
प्रीपेमेंट चार्जेज शून्य (0)
लोन अवधि 25 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइट www. sc. com

Standard Chartered Bank Home Loan Amount

दोस्तों किसी भी बैंक से आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर होम लोन ले रहे हैं तो आप उस बैंक के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल अवश्य करें | जिस बैंक से आप होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको होम लोन राशि कितनी देता है | उसी प्रकार अब हम आपको बता रहे हैं कि Standard Chartered Bank Home loan लेने पर आपको 350000000 रुपए तक की होम लोन राशि मिल जाती है। इतनी लोन राशि से आप आसानी से अपना घर बना सकते है |

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन समयावधि कितनी है?

किसी भी बैंक से आप होम लोन ले रहे हो या फिर होम लोन के लिए सोच रहे हो तो आप उस बैंक के बारे में यह जांच पड़ताल अवश्य करें | जिस बैंक से आप होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन राशि का वापस भुगतान करने के लिए कितना समय देता है | उसी प्रकार दोस्तों Standard Chartered Bank Home Loan राशि का भुगतान करने के लिए 25 वर्ष तक का समय लोन राशि के भुगतान के लिए मिल जाते है |

Standard Chartered Bank Home Loan Interest Rate (ब्याज दर)

दोस्तो Standard Chartered Home Loan Interest Rate 6.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अगर आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पुराने ग्राहक हैं तो आप अधिक लोन राशि का लाभ भी ले सकते हैं और पुराने ग्राहक को ब्याज दर भी कम लग सकती है | जैसे की आप पर्सनल लोन लेने से पहले उस बैंक के ब्याज दर के बारे में जानकारी लेते हैं उसी प्रकार बात करते है, Standard Chartered Bank Home Loan लेने से पहले भी आप इस बैंक की ब्याज दर के बारे में जांच पड़ताल करें | ताकि आपको लोन राशि का भुगतान करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े |

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?(Prosessing Fees)

दोस्तों आप किसी भी बैंक से home loan ले रहे हो तो आपको प्रोसेसिंग शुल्क तो लगती ही है | उसी प्रकार Standard Chartered bank Home Loan लेने पर आपको लोन राशि का 1% प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लगने वाला है |

Standard Chartered bank Home Loan type

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक मुख्यतः दो प्रकार के होम लोन ग्राहकों को प्रदान करता है जो की इस प्रकार से है :

  • Standard Chartered Home Loan
  • Standard Chartered Home Saver

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के लाभ क्या है

  • Standard Chartered Bank Home Loan लेने पर आपको 35 करोड़ रूपये तक की होम लोन राशि प्राप्त आसानी से कर सकते है |
  • लोन भुगतान का समय 25 वर्ष है |
  • Standard Chartered Home loan  पर cash back सुविधाओं का भी अच्छा लाभ दिया जाता है |
  • और इस बैंक से पुनर्भुगतान ट्रैक के आधार पर भी 2% तक का cash back मिल जाता है |
  • Home Saver यह सुविधा आपको काफी कम Intrest Rate पर होम लोन भुगतान करने की अनुमति देता है |
  • Standard Chartered Bank द्वारा home loan पर बिमा भी दिया जाता है |
  • home loan से जुडी हुई सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप 24*7 Helpline Number की मदद या बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर सम्पर्क करें |
  • होम लोन को Transfer करने की भी सुविधा देता है |
  • Home Top Up loan की सुविधा देता है |

होम लोन कार्यक्रम:

इस सुविधा के तहत आप सम्पति या फिर घर खरीद के 6 माह के भीतर भीतर भुगतान पर आप Refinance का लाभ आसानी से ले सकते है |

होम लोन टेक्स फायदा: – आयकर विभाग अधिनियम, 1961 की धारा 24 (बी), 80 C के अनुसार tax का लाभ दिया जाता है |

Standard Chartered Bank Home Saver (स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम सेवर) स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम सेवर होम लोन योजना ब्याज की गणना दैनिक बची हुई राशि पर ही की जाती है | Home Loan (होम लोन) को ट्रान्सफर भी कर सकते है |

होम टॉप-अप(Home top up) लोन की सुविधा के साथ कम ब्याज दर पर ही आसनी से बैलेंस ट्रांसफर के साथ साथ अपनी EMI(ईएमआई) को आप ओर भी आसान बना सकते है |

आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 24 (बी) और 80 सी के अनुसार आपको Tax में भी लाभ मिलता है |

अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी पैसे लेन देन कर सकते है |

होम लोन के साथ साथ आपको बिमा सुरक्षा का भी लाभ मिलता है |

बैंकिंग हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी बैंक शाखा में कभी भी जाकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Standard Chartered Bank Home Loan Eligibility (योग्यता)

  • Standard Chartered Bank Home Loan के लिए  वो ही आवेदक आवेदन कर सकते है जो इस बैंक से होम लोन लेने की योग्यता रखते है |
  • वेतनभोगी और स्वरोजगार ग्राहक के लिए उम्र 23 वर्ष हो |
  • वेतनभोगी ग्राहक के लिए अधिक से अधिक उम्र 60 वर्ष तक ही हो |
  • स्वरोजगार ग्राहक के लिए अधिक से अधिक आयु 70 वर्ष तक हो |

होम लोन की पात्रता को निर्धारित करने वाले प्रमुख कारण:

निम्न कारण ग्राहक की पात्रता को निर्धारित करते है –

  1. ग्राहक की उम्र
  2. आय और व्यय प्रमाण पत्र
  3. रोज़गार विवरण
  4. विश्वस्तता की परख
  5. प्रॉपर्टी सम्बंधित प्रकार
  6. लोन राशि

Standard Chartered Bank Home Loan Documents Required (दस्तावेज)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के दस्तावेज निम्न है –

वेतनभोगी और स्वरोजगार ग्राहको के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • फोटो पहचान पत्र(आधार कार्ड,पैन कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र(बिजली बिल,राशन कार्ड,पासपोर्ट)
  • आयु प्रमाण पत्र

वेतनभोगी ग्राहको के लिए दस्तावेज 

  • 2 महीने की सैलरी स्लिप पर्ची
  • नवीनतम फॉर्म-16
  • पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण

स्व-रोजगार ग्राहको के लिए दस्तावेज 

  • 2 वर्ष का ITR
  • CA द्वारा प्रमाणित की हुई नवीनतम 2 साल का स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और कैपिटल अकाउंट विवरण
  • नवीनतम 2 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट
  • साझेदारी फर्मों के लिए साझेदारी विलेख आवश्यक है |
  • नवीनतम 6 महीनों के लिए प्राथमिक बैंक खाते का विवरण आवश्यक है |

Standard Chartered Bank Home Loan online Apply In Hindi (स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें)

  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन लेने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www. sc. com पर  ही जाएं |
  • आपको होम पेज पर लोन का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click करे |
  • उसके बाद आप आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा उसको अच्छी तरह से भर लेना है |
  • अपने सभी दस्तावेज इसके साथ अपलोड कर दे |
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आपके एप्लीकेशन फॉर्म को verify करने के बाद अगर आप होम लोन के लिए पात्रता रखते है तो लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • Standard Chartered Bank द्वारा Home Loan आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |

ऑफलाइन अप्लाई का तरीका

  • Standard Chartered Bank Home Loan के लिए आप अपने नजदीकी Standard Chartered Bank शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से मिले और होम लोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें |
  • सभी Documents साथ में ही लेकर जाएं।
  • क से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उसके साथ सलंगन करें |
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
  • होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म की बैंक के द्वारा जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए योग्य होते ही तो आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • इसके बाद Standard Chartered Home Loan राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन कस्टमर केयर

दोस्तो आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना है की Standard Chartered Bank Home Loan apply kaise kare, Standard Chartered Bank Home Loan in hindi, Home Loan Eligibility के बारे में जाना है |

अगर आपको किसी भी प्रकार का या किसी भी बैंक से होम लोन पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, होम लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

Standard Chartered bank home loan से जुड़े सवाल:

Q. Standard Chartered bank home loan क्या होता है?
Ans. कोई भी जरूरतमंद अपना घर बनाने, खरीदने या फिर घर के निर्माण के लिए लिए लोन लेता है तो वो ही होम लोन है दूसरी बैंको की तरह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक भी ग्राहकों को आकर्षक ऑफर के साथ Home Loan की सुविधा देता है।

Q. Standard Chartered home loan Intrest Rate?
Ans.  6.99% प्रतिवर्ष से शुरू

Q. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन समयावधि क्या है?
Ans. 25 वर्ष

Q. स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?
Ans. लोन राशि का 1% + GST

Q. क्या मैं, Standard Chartered Home Loan के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?
Ans. होम लोन के लिए अवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Q. स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
Ans. स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है इन सब के बारे में पूरे विस्तार से इस लेख में जानकारी दी गई है आप इस लेख  अच्छी तरह से पढ़कर होम लोन पात्रता के बारे में जानकारी ले सकते है।

Q. Standard Chartered home loan online apply ?
Ans. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दे दी गई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Q. क्या स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन देता है?
Ans. हां, स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।

2 thoughts on “Standard Chartered bank Home Loan Apply Kaise kare : स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन की पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Look: Sports World Reacts To Dak Prescott’s Girlfriend’s Hotel Photo Look: NCAA Swimmer’s Beach Photoshoot Going Viral Ryan Leaf Shares Heartbreaking Insight On Russell Wilson’s Struggles NFL World Reacts To Blockbuster Trade Idea एचडीएफसी पर्सनल लोन 40 लाख रुपए का 0% ब्याज पर