South Indian Bank Home Loan : साउथ इंडियन बैंक होम लोन दोस्तों अगर आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते है, लेकिन आपको रुपयों की कमी है इसलिए होम लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको South Indian Bank के बारे में बताएंगे जिससे आप home loan लेकर अपने सपनो का घर बना सकते है | आप इस पोस्ट में जानेंगे की South Indian bank home kaise le, South Indian bank home loan intrest rate, Eligibility, Documents, और online apply, offline apply इन सब के बारे में आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा |
South indian bank home loan in hindi
साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड प्राइवेट क्षेत्र का बैंक है, साउथ इंडियन बैंक का मुख्यालय त्रिशूर जो केरल में स्थित है और South indian bank की भारत में कुल 27 से अधिक राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 871 से भी अधिक शाखाएँ, 4 सेवा शाखाएँ, 53 बाहरी और 20 क्षेत्रीय कार्यालय हैं | आपको बता दे की South indian bank के 1500 से भी अधिक ATM और 91 बल्क नोट एक्सेप्टर / कैश डिपॉजिट(CASH DEPOSIT) मशीनें भी स्थापित की हैं |
South Indian bank home loan 500000 से 15000000 तक की लोन राशि 5 से 30 वर्ष तक का समय लोन भुगतान के लिए देता है, साथ ही 9.5% से 9.45% की ब्याज दर पर 0.50% की प्रोसेसिंग शुल्क पर अपने ग्राहकों को और भी अन्य आकर्षक ऑफर से होम लोन प्रदान करता है |
- यह भी पढ़े – Standard Chartered bank Home Loan Apply Kaise kare : स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन की पूरी जानकारी
south indian bank Home loan highlight
लोन का नाम |
south indian bank Home Loan
|
लोन देने वाले का नाम | south indian bank |
लोन राशि | 500000 से 15000000 |
लोन अवधि | 5 से 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 0.50% |
ब्याज दर | 9.5% से 9.45% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www. southindianbank .com |
South Indian Bank Home Loan Amount
दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आप यह जांच पड़ताल कर ले, कि जिस बैंक से भी होम लोन ले रहे हो वो बैंक आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि देता है या नहीं | साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank home loan) होम लोन लेने पर आपको कम से कम 500000 रुपए और अधिकतम 15000000 रुपए तक की होम लोन राशि मिल सकती है | इतनी लोन राशि से आप आराम से अपने सपनो का घर बना सकते है |
South Indian Bank home loan interest rates (ब्याज दर)
दोस्तों जरूरी इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिस बैंक से होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे ब्याज दर कितनी लेता है | अब बात करते है South Indian Bank home loan interest rate की | साउथ इंडियन बैंक 9.05% और ज्यादा से ज्यादा 9.05% से 9.45% तक का ब्याज वसूल करेगा |
साउथ इंडियन बैंक होम लोन समयावधि कितनी है (home loan tenure)
दोस्तों South Indian Bank से होम लोन ले रहे हो तो आपको पहले आप इस बैंक की लोन भुगतान के बारे में जरूर पता कर ले | साउथ इंडियन बैंक होम लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, यह bank आपको कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक का समय मिलेगा |
साउथ इंडियन बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क क्या है (South Indian Bank Home Loan Prosessing Fees)
दोस्तों साउथ इंडियन बैंक होम लोन लेने पर लोन राशि की 0.50% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी | इस fees आपको होंम लोन apply करते समय जमा करवानी पडती है |
साउथ इंडियन बैंक से होम लोन दस्तावेज (South Indian Bank Home Loan Required Documents)
साउथ इंडियन बैंक होम लोन के निम्न दस्तावेज है –
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र (पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस)
- निवास प्रमाण पत्र (मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड)
- बैंक विवरण और पासबुक पिछले 6महीने का
- प्रॉपर्टी सम्बंधित टैक्स स्लिप
- बिजनस प्रूफ एड्रेस जो स्व रोजगार है उनके लिए
- ITR पिछले 2 वर्ष तक का जो स्व रोजगार है
- ITR 16/फॉर्म पिछले 2 वर्ष तक का जो salerid हो
South Indian Bank Home Loan Eligibility
- उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष |
- भारत का निवासी होना चाहिए |
- महीने की इनकम 20000 रुपए से कम ना होनी चाहिए |
- South Indian Bank होम लोन के लिए सिबिल स्कोर 730 से कम नही होना चाहिए |
- किसी अन्य बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
South Indian Bank Home Loan online Apply kaise kare? (साउथ इंडियन बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई)
South Indian Bank Home Loan online Apply करने कि सुविधा उपलब्ध करता है जिससे आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से होम लोन के लिए ऑनलाइन(online) आवेदन कर सकते है |
- साउथ इंडियन बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले साउथ इंडियन बैंक(south indian bank) कि ऑफीशियल वेबसाइट पर ही जाएं |
- इसके बाद आपके सामने south indian bank की वेबसाइट पर home page खुलेगा |
- उसके बाद आपको एक ऑनलाइन loan apply का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर दे |
- अपनी पूरी जानकारी इस पर upload करके सबमिट कर देना है |
- यह प्रोसेस करने के बाद आपको अपना लोन प्रकार चुन लेना है आपको home loan सलेक्ट करना है |
- इसके बाद आपको जितनी लोन राशी चाहिए वह राशि भर दे |
- अब आप सबमिट पर Click कर दे।
- बाद में आपका आवेदन रिव्यू में चला जाता है, सत्यापन होने के बाद अगर सत्यापन में आप लोन लेने के योग्य होते हो तो आपका होम लोन Approve हो जाता है |
- लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
साउथ इंडियन बैंक होम लोन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे? (South Indian Bank Home Loan offfline Apply)
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी South Indian Bank शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से home loan योजना और होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |’
- अब आप साउथ इंडियन बैंक से एक आवेदन फॉर्म लें और उसे पूरा भरे |
- अपने दस्तावेजों (Documents) की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना है |
- अपना आवेदन पत्र बैंक में जमा करवा देना है |
- इस प्रोसेस के बाद अब साउथ इंडियन बैंक द्वारा आपके सभी दस्तावेज़ और आवेदन की सत्यता की जाँच की जाएगी | और यदि आप होम लोन लेने के योग्य हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा |
- लोन राशि साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) द्वारा आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप South Indian Bank home loan के लिए apply offline कर सकते है |
साउथ इंडियन बैंक होम लोन संपर्क नंबर
- 18004251809, 18001029408
दोस्तो आप ने आज किस पोस्ट के माध्यम से जानना है कि South Indian bank home लोन क्या है?, South Indian bank home loan apply kaise kare | साउथ इंडियन बैंक होम लोन राशि, ब्याज दर, समयावधि, दस्तावेज, योग्यता, ऑनलाइन अप्लाई और ऑफलाइन आवेदन कैसे करे | यह सब जानकारी आपने आज की इस पोस्ट से ली है |
अगर आपको किसी भी बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, गोल्ड लोन लेना है तो आप हमारे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद के लिए तैयार है | धन्यवाद