Bank Of Maharashtra Home Loan : बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन दोस्तो अगर आपको अपने सपनो का घर बनाना है लेकिन आपके पास पैसों की कमी है तो आप होम लोन लेकर अपने सपनो का घर बना सकते है | हम आपको बताने जा रहे है बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के बारे में आप जानने वाले है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पूरी जानकारी ले साथ साथ होम लोन लेने की प्रोसेस भी जानोगे इस पोस्ट में यह बताया गया है की Bank of Maharashtra home loan kaise le, Bank of Maharashtra home loan interest rate, Eligibility, Documents, apply online व apply offline इन सब के बारे में आप पूरे विस्तार से जानोगे | अब बिना देरी किए हुए चलते हैं आगे पोस्ट पर और जानते हैं होम लोन लेने प्रोसेस को अच्छी तरह से समझ लेते हैं |
Bank of Maharashtra home loan In Hindi
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 16 सितम्बर 1935 को हुई और इसी के साथ 8 feb.1936 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपना व्यापार शुरू किया बैंक ऑफ महाराष्ट्र कि पूरे भारत में 1375 से भी ज्यादा Branches है | जिससे बैंक अपने ग्राहकों को सभी प्रकार के लोन प्रदान करता है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन करने कि सुविधा भी देता है बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत का और महाराष्ट्र का एक प्रमुख और विश्वसनीय बैंक है यह आवेदको को उनके जरूरत के हिसाब से लोन राशि देता है |
आपको बता दे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र अधिकतम 150000000 रूपये तक की होम लोन राशि (Bank of Maharashtra Home Loan Intrest Rate 6.90%- 8.0%)ब्याज दर 6.90% और अधिकतम 8.0% का प्रति वर्ष के हिसाब से 30 वर्ष तक भुगतान के समय पर लोन राशि के 0.25% की प्रोसेस शुल्क पर आसान तरीके से होम देता है |
Highlight of Bank of Maharashtra home loan
लोन का नाम
|
Bank of Maharashtra home loan |
लोन देने वाले का नाम
|
Bank of Maharashtra |
लोन राशि | 150000000 |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 0.25+ GST |
ब्याज दर | 6.90%- 8.0% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www. bankofmaharastra. in |
Bank of Maharashtra Home Loan Amount
किसी भी बैंक या ऑनलाइन लोन लेने से पहले आप इस बात का जरूर ध्यान रखे और उस बैंक के बारे में पूर्ण रूप से जांच पड़ताल कर लें सबसे पहले तो आपको यह जानकारी रखना जरूरी है | की आप जिस भी बैंक से होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको कितनी होम लोन राशि देता है | ताकि जिससे आप अपने सपनो का घर और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर सके तो अब बात करते है Bank of Maharashtra Home Loan राशि मिलेगी | दोस्तों बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन लेने पर आपको कम से कम 1000000 और ज्यादा से ज्यादा 150000000 रुपए तक का होम लोन बिल्कुल आसानी से मिलता है |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन ब्याज दर (Intrest Rate)
दोस्तों सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप किसी भी बैंक से होम लोन ले रहे हो तो आपको यह पता होना भी जरूरी है कि वह बैंक आपसे होम लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लेता है | दोस्तों अब हम बात करते हैं, Bank of Maharashtra Home Loan Intrest Rate कितनी लगने वाली है | आपको बता दे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन लेने पर आपको कम से 6.90%और अधिकतम 8.0% का प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज लगेगा |
- यह भी पढ़े – Standard Chartered bank Home Loan Apply Kaise kare : स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन की पूरी जानकारी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन समयावधि (Home Loan Tenure)
अगर आप होम लोन (home loan) लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले तो आपको यह बात तो ध्यान में रखनी होगी ही है, की आप जिस बैंक से भी होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको होम लोन राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय देता है | जिसे आप लोन होम लोन राशि का भूगतान आसानी कर सके | Bank of Maharashtra Home Loan लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलने वाला है | बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन लेने पर आपको 30 वर्ष का समय होम लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है |
- यह भी पढ़े –ICICI Home Loan in hindi : आईसीआईसीआई होम लोन कैसे ले? | icici home loan interest rate, apply
Bank of Maharashtra Home Loan Processing Fee कितना है?
दोस्तों हम किसी भी बैंक से अगर आप लोन लेते हो तो आपको प्रोसेस तो लगना ही है | उसी प्रकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन (Bank of Maharashtra Home Loan Prosessing Fees लोन राशि का 0.25% की प्रोसेस शुल्क लगने वाली है | इस शुल्क के आधार पर आप home loan ले सकते हो |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन आवश्यक दस्तावेज (Bank Of Maharashtra Home Loan Required Documents)
- 2 पासपोर्ट फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड की फोटो |
- पता प्रमाण पत्र – पासपोर्ट,मतदाता पहचान पत्र ,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड की फोटो कॉपी |
- 3 महीनों का बैंक विवरण |
- प्रॉपर्टी सम्बन्धित दस्तावेज |
Bank Of Maharashtra Home Loan Eligibility (योग्यता)
- उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष तक की उम्र होनी चाहिए
- महीने वेतन 20000 रुपए हो
- सिबिल स्कोर 750 से अधिक हो |
- यह भी पढ़े –Chola Home Loan In Hindi : चोला होम लोन कैसे ले? | cholamandalam home loan details in hindi
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन (home Loan) के क्या लाभ
- आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bank of Maharashtra Home Loan लेने पर आपको 150000000 रुपए तक की लोन राशि मिल जाती है |
- लोन राशि आवेदक की आयु, credit score, पर निर्भर करती है |
बिलकुल आसान भुगतान समय – अगर आपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र होम लोन Bank of Maharashtra Home Loan लिया है तो आपको होम लोन का भुगतान करने के लिए 30 वर्ष तक का समय मिलता है |
फास्ट लोन प्रोसेसिंग(Fast loan Prosessing)- दोस्तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र से आप कम से कम कागज़ी कार्यवाही और ऑफलाइन & ऑनलाइन दोनो ही तरीको से आवेदन कर सकते है |
ब्याज दर- होम लोन लेने पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा ब्याज दर (Bank of Maharashtra Home Loan Intrest Rate) बिल्कुल कम होने के साथ साथ बेहतर भी हैं |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Bank of Maharashtra Home Loan online apply kaise kare)
- सबसे पहले आपको Bank of Maharashtra Home Loan के लिए आपको Bank of Maharashtra की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इसके लिए आप Google Crome में जाकर Open करें |
- इसे ओपन करने के बाद आपके सामने Bank of Maharashtra के Home Page पर कॉर्नर पर होम लोन का option आपको दिखाई देगा उस पर ही click करना है |
- अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर कर देने है |
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसे अच्छी तरह भरना है |
- उसके बाद अच्छी तरह से फॉर्म भरने के बाद में सबमिट कर देना है |
- फॉर्म सबमिट होने के बाद अगर आपका फॉर्म सत्य है तो Bank of Maharashtra (बैंक ऑफ महाराष्ट्र) का एक कर्मचारी आपसे contact करेगा और लोन की आगे की पूरी प्रोसेस कर ली जाएगी |
- यह भी पढ़े – Axis Bank Home loan In Hindi : एक्सिस बैंक होम लोन कैसे ले? | Axis Bank Home loan interest rate
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें? (Bank of Maharashtra Home Loan offline apply kaise kare)
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) की बैंक शाखा में जाएं |
- उसके बाद बैंक मैनेजर से आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी लेनी है |
- इसके बाद में आपको बैंक के द्वारा एक Application form दिया जाएगा जिसको अच्छी तरह से भर लें |
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद में आपको अपने सभी दस्तावेजों को उस फॉर्म के साथ में सलंगन कर लेना है |
- आपके द्वारा आवेदन फार्म को जमा करवाने के बाद आप के दस्तावेजों का बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ब्रांच मैनेजर के द्वारा सत्यापन किया जाएगा |
- अगर आप बैंक की सभी शर्तों और नियमों को पूरा करते हैं तो आपका लोन अप्रूव(Approve) हो जाता है |
- आपके होम लोन (Bank of Maharashtra Home Loan) अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल पर मैसेज के द्वारा बता दी जाती है |
- होम लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। ओर बाद में आप उस लोन राशि का उपयोग कर सकते है |
- इस तरह आप Bank of Maharashtra Home Loan के लिए offline apply कर सकते है |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन संपर्क नंबर
दोस्तों आपने पूरे विस्तार पूर्वक इस पोस्ट के माध्यम से जाना है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन इन हिंदी, (Bank of Maharashtra Home Loan In Hindi) बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन कैसे मिलता है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन कैसे लिया जाता है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन कैसे लें, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन कौनसे दस्तावेजो की आवश्यकता होगी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन लेने पर लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा | यह सब जानकारी आपने अच्छी तरह से लि है |
अगर आपको किसी भी प्रकार का होम लोन, कार लोन,होम टॉप अप लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी |
- यह भी पढ़े – Indian Bank Home Loan In Hindi : इंडियन बैंक होम लोन कैसे ले? | Indian Bank Home Loan Details
Bank of Maharashtra Home Loan से जुड़े कुछ सवाल:
Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन क्या होता है?
Ans. कोई भी जरूरतमंद अपना घर बनाने, खरीदने या फिर घर के निर्माण के लिए लिए लोन लेता है तो वो ही होम लोन है दूसरी बैंको की तरह बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक भी ग्राहकों को आकर्षक ऑफर के साथ Home Loan की सुविधा देता है।
Q. Bank Of Maharashtra Home Loan interest rate क्या है?
Ans. 6.90%- 8.0% प्रतिवर्ष से शुरू
Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन समयावधि क्या है?
Ans. 30 वर्ष
Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?
Ans. Bank Of Maharashtra Home Loan लोन राशि का 0.25% + GST
Q. क्या मैं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?
Ans. होम लोन के लिए अवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
Ans. बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है इन सब के बारे में पूरे विस्तार से इस लेख में जानकारी दी गई है आप इस लेख अच्छी तरह से पढ़कर होम लोन पात्रता के बारे में जानकारी ले सकते है।
Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Ans. बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दे दी गई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
Q. क्या बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन देता है?
Ans. हां, बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।
Hey I know this is off topic but I was wondering if you knew of any widgets I could add to my blog that automatically tweet my newest twitter updates.
I’ve been looking for a plug-in like this
for quite some time and was hoping maybe you would have some experience with something
like this. Please let me know if you run into anything.
I truly enjoy reading your blog and I look forward to your new updates.