Bank of india Home Loan In Hindi : बैंक ऑफ इंडिया होम लोन दोस्तों अगर आप अपने सपनो का घर बनाना चाहते है लेकिन पैसों की कमी के कारण नहीं बना पा रहे है | तो आप रुपयों की समस्या का समाधान कर सकते है बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) होम लेकर आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Bank of india Intrest rate, Bank of india home loan kaise le, बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे ले, Bank of India home loan in Hindi इन सब के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे | अब बिना देरी किए हुए चलते है इस पोस्ट पर बैंक ऑफ इंडिया होम लोन की प्रोसेस जान लेते है |
Bank of India Home Loan In Hindi
BOI (बैंक ऑफ इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बैंक है Bank of India का मुख्यालय बांद्रा के कुर्ला कॉम्प्लेक्स मे है जो मुंबई में स्थित है | BOI (बैंक ऑफ इंडिया) की स्थापना सन् 1906 में हुई थी और 1969 में इसका पूर्ण रूप से राष्ट्रीयकरण हुआ और इसके बाद से बैंक ऑफ इंडिया सरकार के अधीन है | इस बैंक की 540 से अधिक शाखाएं हैं बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कुल प्रॉपर्टी की 85% वैल्यू तक की लोन राशि 6.50% – 8.50% (Bank of India Home Loan Intrest Rate 6.50% – 8.50%) की ब्याज दर पर 30 वर्ष तक के समय के लिए होम लोन देता हैम |
Bank of india Home Loan Highlight
लोन का नाम | Bank of india Home Loan |
लोन देने वाले का नाम | Bank of india |
लोन राशि | प्रॉपर्टी वैल्यू का 85% |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 0.25% |
ब्याज दर | 6.50% – 8.50% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.bankofindia .co .in |
bank of india home loan amount
दोस्तो किसी भी बैंक से आप होम लोन लेते हो तो सबसे पहले आप उस बैंक के नियमों और शर्तो को पूरा जान ले और यह भी जांच पड़ताल कर ले की वो बैंक लोन राशि कितनी देता है | हम आपको बता देते है की बैंक ऑफ इंडिया (bank of india home loan) पर आपको अपनी प्रॉपर्टी का 85% वैल्यू तक का होम लोन देता है |
बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्याज दर क्या है (Bank Of India Home Loan Interest Rate)
दोस्तो होम लोन लेने से पहले आप उस बैंक की जिस बैंक से आप होम लोन लेने के लिए सोच रहे हो उसके नियमों और शर्तो को पूरी तरह से जांच कर ले की आपको ब्याज दर कितनी लगने वाली है | अब बात करते है बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर आपको ब्याज कितना लगेगा | Bank of India home loan लेने पर आपको 6.50%- 8.50% का सालाना ब्याज लगेगा | जो कु अन्य bank से बहुत ही कम है |
Bank Of India Home Loan समयावधि कितनी है ?
दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आप यह जानकारी जरूर प्राप्त करें कि आपको लोन राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय मिलता है बैंक ऑफ इंडिया होम लोन लेने पर 30 वर्ष का समय होम लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल जाता है |
Bank Of India Home Loan Processing Fee (प्रोसेसिंग शुल्क)
दोस्तों आप बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन ले रहे हो या फिर दूसरी किसी बैंक से होम लोन ले रहे हो आपको लोन प्रोसेस शुल्क तो लगता ही है | Bank of India Home Loan Prosessing Fees 0.25% लगेगा | यह फीस लोन apply करते समय आपको लगेगा |
बैंक ऑफ इंडिया होम लोन दस्तावेज (Bank of India home loan Required Documents)
बैंक ऑफ इंडिया होम लोन लेने के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह सभी निम्नलिखित हैं:
- पहचान प्रमाण पत्र :- पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड।\
- निवास प्रमाण पत्र:- राशन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल , आधार कार्ड
- आय का प्रमाण पत्र:- बैंक अकाउंट डिटेल्स, वेतन सैलरी स्लिप
- जमीन या फिर प्रॉपर्टी पर स्वामित्व अधिकार होने का प्रमाण पत्र/ रजिस्ट्री।
बैंक ऑफ इंडिया होम लोन योग्यता (Required Eligibility)
- उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष तक
- भारत का निवासी हो
- इनकम का कोई साधन हो
- हर महीने की इनकम 25000 हो
Bank of India home loan Benifit & Features
- बैंक ऑफ इंडिया होम लोन काफी कम समय के अंदर लोन राशि प्राप्त हो जाती है |
- म लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क 0.25% लगती है |
- आवेदक को अपनी प्रॉपर्टी के 85% वैल्यू तक की होम लोन राशि आसानी से आप ले सकते हो |
- लोन राशि का भुगतान करने के लिए 30 वर्ष का समय मिलता है
- Bank of India Home Loan लेने पर आपको ब्याज भी कम लगता है |
- आपको बहुत ही कम दस्तावेजों पर होम लोन मिल जाता है |
बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Bank of India Home Loan apply online kaise kare)
- Bank of India Home Loan apply के लिए सबसे पहले आपको अपने Google search बैंक ऑफ इंडिया(Bank of india) ऑफिशियल वेबसाइट को ही Open करें।
- अपने Mobile number रजिस्टर करें |
- इसके बाद Home Page पर लोन के ऑप्शन पर click करे और उसमें home loan को ही खोले |
- इसके बाद में आपके आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे भर देना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी Documents upload कर देने हैं |
- यह सब प्रोसेस करने के बाद में सबसे लास्ट में submit ऑप्शन पर Click करे |
- आवेदन फॉर्म Riview में जाता है और बैंक के द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन होता हैं |
- लोन राशि अप्रूव हो जाती है और होम लोन राशि को Bank Accaunt में ट्रांसफर कर दी जाती है |
बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- Bank of India Home Loan offline apply के लिए सबसे पहले तो अपने नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया(Bank of India) की शाखा में जाना है |
- इसके बाद में बैंक मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी है |
- उसके बाद अगर आपको होम लोन लेना है तो आप बैंक से आवेदन फॉर्म ले लेना है |
- आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंगन कर देने हैं |
- अब आपको वह एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
- इसके बाद बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद होम लोन Approve हो जाता है |
- होम लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दि जाती हैं |
बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कस्टमर केयर नंबर
- 1800 103 1906 / 022-4091 9191
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि, bank of india home loan kaise le, बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्याज दर कितनी है बैंक ऑफ इंडिया होम लोन भुगतान समय कितना है | और बैंक ऑफ इंडिया होम लोन प्रोसेस शुल्क कितनी लगेगी, बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन की क्या प्रोसेस होती है | यह सब आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है |
दोस्तों अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद
bank of india home loan से जुड़े सवाल :
Q. सैलरी के आधार पर किसी को कितना लोन मिल सकता है?
Ans: नौकरीपेशा व्यक्ति को मासिक वेतन का 72 गुना के समान और इनकम टैक्स रिटर्न में भरी गई वार्षिक आय का 6 गुना के समान लोन मिल सकता है।
Q. क्या होम लोन लेने अप्लाई करने के लिए को-एप्लिकेंट होना ज़रूरी है?
Ans: होम लोन अप्लाई करने के लिए को-एप्लिकेंट होना ज़रूरी नहीं है। हालाँकि, आप जिस प्रॉपर्टी के लिए होम लोन ले रहे हैं उस पर आपके साथ किसी और का भी मालिकाना हक़ है, तो उन्हें होम लोन एप्लीकेशन में को-एप्लिकेंट बनाना होगा और जॉइंट होम लोन के लिए अप्लाई करना होगा। NRI आवेदकों के मामले में, को-एप्लिकेंट भारतीय होना चाहिए।
Q. होम लोन संबंधित सवाल या समस्या के लिए बैंक ऑफ इंडिया को कैसे संपर्क कर सकते हैं?
Ans: आप बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन कस्टमर केयर (Bank of India Home Loan Customer Care)
1800 103 1906 (टोल-फ्री)
1800 220 229 (टोल-फ्री)
(022) – 40919191 (शुल्क लागू)
Q. बैंक ऑफ इंडिया होम लोन क्या होता है?
Ans. कोई भी जरूरतमंद अपना घर बनाने, खरीदने या फिर घर के निर्माण के लिए लिए लोन लेता है तो वो ही होम लोन है दूसरी बैंको की तरह बैंक ऑफ इंडिया भी ग्राहकों को आकर्षक ऑफर के साथ Home Loan की सुविधा देता है।
Q. बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्याज दर क्या है ?
Ans. 6.50% – 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू
Q. बैंक ऑफ इंडिया होम लोन समयावधि क्या है?
Ans. 30 वर्ष
Q. bank of india home loan प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?
Ans. लोन राशि का 0.25%
Q. क्या मैं, बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?
Ans. होम लोन के लिए अवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
Q. बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
Ans. बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है इन सब के बारे में पूरे विस्तार से इस लेख में जानकारी दी गई है आप इस लेख अच्छी तरह से पढ़कर होम लोन पात्रता के बारे में जानकारी ले सकते है।
Q. बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
Ans. बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दे दी गई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
Q. क्या बैंक ऑफ इंडिया होम लोन देता है?
Ans. हां, बैंक ऑफ इंडिया होम लोन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।
1 thought on “Bank of india Home Loan In Hindi : बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे ले? पूरी जानकारी”