AU Bank Home Loan : एयू स्मॉल फाइनेंस होम लोन दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानेंगे की एयू स्मॉल फाइनेंस होम लोन इन हिंदी (Au home loan ) के बारे में पूरी जानकारी लेंगे | अगर आप AU Bank Home Loan (एयू स्मॉल फाइनेंस होम लोन) लेना चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको पूर्ण रूप से पता चल सके कि AU small Finance bank home loan prosess क्या क्या होती है |
दोस्तों जैसे कि कोई भी बैंक होम लोन (home loan) देती है तो वो आपको क्रेडिट स्कोर(Credit Square) के आधार पर ही होम लोन देती है इस लेख के माध्यम से आप पूरे विस्तार पूर्वक जानोगे, कि AU Small finance bank home loan kaise le, AU bank home loan interest rate, eligibility, loan Tenure Rate और home loan apply kaise kare यह पूरी जानकारी आप आगे इस लेख से जानोगे तो इस लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़ना है |
AU Bank Home Loan In Hindi
दोस्तों जिस प्रकार अन्य दूसरी बैंक और फाइनेंस कंपनी होम लोन देती है उसी प्रकार AU HOME LOAN देता है | एयू बैंक होम लोन ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के हिसाब से देता है, अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको लोन राशि आवश्यकता के अनुसार मिल जाती है | हम आपको बता देते हैं कि AU Small finance bank home loan लेने पर आपको आपकी credit history के हिसाब से होम लोन मिल जाता है | AU Bank Home loan अपने ग्राहकों को 25 लाख रुपए लोन राशि 12.5 से 19% की प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 20 वर्ष के लिए 2%+GST की प्रोसेस शुल्क पर Home Loan देता है |
Loan Name | AU Bank home loan |
Loan Provider Name | AU Small finance bank |
Rate of interest | 12.5 to 19% |
Tenure | 20 years |
Processing fee | Upto 2%+GST |
Loan amount | 25 lakh |
Prepayment Charges | Nil |
Foreclosure Charges | Nil |
Apply Mode | online/offline |
Website | www. ausmallfinance .com |
AU Bank Home Loan Amount (लोन राशी)
दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले यह जांच पड़ताल कर ही लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वो बैंक आपको कितनी लोन राशि प्रदान कर रहा है | तो दोस्तों अब बात करते हैं AU Bank Home Loan लेने पर कितनी होम लोन राशि मिलती है | एयू बैंक होम लोन लेने पर 25 लाख रुपए तक की होम लोन राशि आसानी से मिल जाती है | जिससे आप अपने home का निर्माण या फिर home की मरमत करवा सकते हो |
एयू बैंक होम लोन लोन ब्याज दर क्या है? (AU bank home loan interest rate)
दोस्तों किसी बैंक से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे अहम और महत्वपूर्ण इस का बात ध्यान रख लेना चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे ब्याज दर कितनी लेती है | अब बात करते हैं एयू बैंक होम लोन लेने पर कितना ब्याज लगने वाला है | AU bank home loan लेने पर कम से कम 12.5% से 19 % P.A का प्रतिवर्ष ब्याज दर लगेगी |
एयू बैंक होम लोन समयावधि कितनी है (AU Small finance bank home loan Tenure rate)
दोस्तों आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर होम लोन के लिए आवेदन अप्लाई करना चाहते हैं | आप यह जानकारी जरूर ही प्राप्त करें की जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि का भूगतान करने के लिए कितना समय देता है | क्योंकि दोस्तों लोन राशि का भुगतान करनें के साथ-साथ आपको ब्याज भी देना पड़ता है तो आपको लोन राशि भुगतान करने के लिए समय भी तो काफी होना चाहिए |
अब बात करते हैं Au Small finance bank home loan लेने पर लोन राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय मिलता है | AU Bank HOME LOAN लेने पर आपको 20 वर्ष का समय लोन राशि का भुगतान करने के लिए बिल्कुल आसानी से मिल ही जाता है |
एयू बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है (AU Bank Home Loan processing fees)
दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से होम लोन ले रहे हैं तो लोन प्रोसेसिंग शुल्क तो सभी बैंकों से लोन लेने पर लगती ही है | उसी प्रकार Au Small finance bank home loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा | दोस्तों Au Bank Home loan लेने पर आपको लोन राशि का 2% +GST का प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा | इस प्रोसेसिंग शुल्क पर आप आसानी से home loan ले सकते है |
एयू बैंक होम लोन दस्तावेज क्या है? (AU Bank Home Loan Documnts)
- एप्लीकेशन फॉर्म
पासपोर्ट साइज फोटो - KYC Documents
- I’d proof- ड्राइविंग लाईसेंस,वोटर आईडी
- Address Proof – मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल,पैन कार्ड,आधार कार्ड |
एयू होम लोन योग्यता क्या है (AU small Finance bank home loan Eligibility) ?
- एयू होम लोन के लिए आवेदक भारत का निवासी हो |
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
- होम लोन के लिए आवेदक की हर महीने की आय कम से कम 15000 रुपए होनी चाहिए |
- आवेदक के पास इनकम स्त्रोत होना जरूरी है |
एयू बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (AU Bank home loan online Apply kaise kare)
- AU Bank Home Loan के लिए सबसे पहले आप AU Small finance की ऑफिशियल वेबसाइट www. ausmallfinance .com पर जाएं |
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद में Home Page पर एक Loans का ऑप्शन होगा उस पर Click करना है |
- अब आपको Home Loan वाले ऑप्शन को चुन लेना है |
- इसके बाद आपको जितनी लोन राशि की आवश्यकता होगी उतनी लोन राशि भरे |
- अब आपके सभी kyc दस्तावेज अपलोड करें |
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद में सबमिट करें |
- इससे आगे की जो भी प्रोसेस होती है वो बैंक के द्वारा पूरी की जाती है |
- आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और अगर आप सभी दस्तावेज और बैंक के नियम और शर्तों को पूरा करते है, तो आपका एयू होम लोन अप्रूव हो जाता है |
- लोन राशि एयू बैंक के द्वारा आवेदक के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर की जाती है |
एयू बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (AU Bank Home Loan Offline Apply kaise kare)
- एयू होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने पर आपको सबसे पहले आप नजदीकी AU Small Finance Bank की शाखा में जाए |
- उसके बाद में AU Bank के मैनेजर से Home Loan के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- अब आपको AU finance से आवेदन फॉर्म लें लेना है |
- उसके बाद में उस आवेदन फार्म को भर लेना है |
- सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ सलंगन कर दे |
- इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- यह प्रोसेस आपके द्वारा करने के बाद आगे की प्रोसेस AU Small finance bank बैंक के द्वारा की जाएगी, और आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
- अगर आप बैंक के सभी नियम और शर्तों की पालना करते हैं और आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका home loan अप्रूव हो जाता है |
AU SAMLL FINANCE CUSTOMER CARE NUMBER
- toll free +91-1800-1200-1200
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक से जाना है कि AU bank home loan kaise le, AU Small finance bank home loan interest rate, Documnts, eligibility और AU home loan online or offline Apply यह सब जानकारी आपने पूरे विस्तार पूर्वक ली है |
अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, होम टॉप अप लोन, बिजनेस लोन, एजूकेशन लोन, मार्कशीट लोन, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन से जुड़े सवाल :
Q. Au bank home loan intrest rate?
Ans. 12.5 to 19%
Q.Au home loan processing fees?
Ans. Upto 2%+GST
Q. एयू होम लोन कस्टमर केयर क्या है?
Ans. कस्टमर केयर की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।
Q. एयू होम लोन ब्याज दर क्या है?
Ans. 12.5 to 19%
Q. क्या,एयू होम देता है?
Ans. जी हां एयू अपने ग्राहकों को योग्यता के अनुसार होम लोन देता है।