आईसीआईसीआई बैंक का परिचय आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI BANK ) भारत की एक प्रमुख बैंक है उपरोक्त बैंक का शुरुआत मे नाम इंड्रशिटयल क्रेडिट एण्ड इन्वेसमेन्ट काँपरेशन बैक आँफ इण्डिया अर्थात भारतीय उधोग एंव निवेश निगम बैक आईसीआईसीआई बैंक भारत का तीसरा सबसे बडा बैंक है तथा बाजार मे केपिटल की दृष्टि से भारत का सबसे बडा बैंक है । आईसीआईसीआई बैंक की भारत ( India ) मे वर्तमान मे कुल 2883 शाँखाए है तथा 19 अन्य देशो मे भी उपरोक्त बैक का झाल फैला हुआ है ।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की पूरी जानकारी (About of ICICI BANK HOME LOAN )
अगर आप अपने सपनो का मकान ( Home) बनाने की सोच रहै है तथा आपके पास पैसे की कमी चल रही है तो आपको आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आकर्षक ब्याज दर से होम लोन प्राप्त कर अपना सपना ( Drem) पुरा कर सकते है आईसीआईसीआई बैंक की वर्तमान ब्याज दर आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ब्याज दर ICICI HOME LOAN – 7.10 – 7.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष चल रही है । ICICI HFC से आप होम लोन लेकर अपनी जरुरत को पुरा करके मकान बना सकते है तथा लोन को निश्चित समय मे वापिस चुका सकते है अगर आपको जरुरत है इस प्रकार के लोन की तो आप हमारी पोस्ट के साथ अन्त तक बने रहै तथा पुरी जानकारी को विस्तारपुर्वक पढे और अगर अच्छी लेगे तो शेयर करे ।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन 2022 ब्याज दरें –
नोट – निम्न आँकडे सांकेतिक है उपरोक्त बैंक द्वारा या आरबीआई द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है ।
ICICI HOME LOAN ब्याज दर | 7.10 से 7.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष |
लोन की राशी | आवेदनकर्ता के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है अधिक या ज्यादा |
प्रोसिसिंग शुल्क | लोन राशी की 0.5 से 2 प्रतिशत तक |
लोन की अवधी | 30 साल तक |
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की ब्याज दरें –
लोन की राशी ( lOAN AMOUNT )
|
ब्याज दरें सालाना | |
सरकारी कर्मचारीयों के लिए | स्वरोजगार प्राप्त के लिए | |
लोन राशी 35 लाख रुपये तक | 7.10 से 7.55 प्रतिशत | 7.20 से 7.70 प्रतिशत |
लोन राशी 35 लाख से 75 लाख रुपये तक | 7.10 से 7.10 प्रतिशत | 7.20 से 7.85 प्रतिशत |
लोन राशी 75 लाख रुपये से अधिक | 7.10 से 7.80 प्रतिशत | 7.20 से 7.95 प्रतिशत |
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के प्रकार कितने है –
- हाँउसिग लोन ( Housing Loan ) – आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उपरोक्त लोन नए घर का निर्माण कार्य करने व नए घर को खरीदने के लिए दिया जाता है । उपरोक्त लोन निश्चित ब्याज दर पर आवेदनकर्ता को 20 साल के समय के लिए दिया जाता है जो आवेदनकर्ता द्वारा नियमित आईएमईआई ( EMI) द्वारा भुगतान करना होता है ।
- इंस्टेट होम लोन ( Instent Home Loan ) – आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उपरोक्त होम लोन उन लोगो को दिया जाता है जिनका सैलेरी अंकाउट आईसीआईसीआई बैंक मे होता है । तथा उन लोगो के लिए प्री- अप्रुड होम लोन की सुविधा बैंक द्वारा प्रदान की जाती है । इस लोन मे आवेदनकर्ता द्वारा 3 करोड रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है तथा उपरोक्त लोन ( Loan) को चुकाने के लिए बैक द्वारा 30 साल का समय दिया जाता है ।
- एक्सट्रा होम लोन ( Extra Home Loan ) – आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उपरोक्त होम लोन मे आपके लोन राशी को 20 प्रतिशत तक बढा सकता है जिसको आवेदनकर्ता द्वारा 67 वर्ष की उम्र तक चुकाना होता है तथा उपरोक्त राशी का कुछ हिस्सा सिक्योरिटी राशी के रुप मे बैक द्वारा रखा जाता है । उपरोक्त योजना मे आपको बैंक द्वारा 2 करोड रुपये तक का होम लोन प्रदान किया जाता है जिसको आवेदनकर्ता की उम्र के 67 साल होने से पहले भरना होता है ।
- आईसीआईसीआई बैंक एक्सप्रेस होम लोन ( Icici Bank Express Home loan ) – आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उक्त योजना द्वारा आवेदनकर्ता को आँनलाईन लोन दिया जाता है जो त्वरित तरिके से किया जाता है उपरोक्त लोन का प्रोविजनल लेटर जारी होने के 6 माह तक वैध होता है । उपरोक्त योजना मे आपको 2 करोड रुपये तक का होम लोन 30 साल के लिए दिया जाता है ।
- प्रथम होम लोन ( Frist Home Loan ) – आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अपने हर ग्राहक को होम लोन दिया जाता है जिसमे 10 हजार रुपये तक वाले सरकारी कर्मचारी से लेकर गैर सरकारी नौकरीपेशा को भी बैक द्वारा 5 से 50 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है जिसको चुकाने के लिए 20 साल का समय प्रदान किया जाता है ।
- एनआरआई होम लोन ( NRI Home Loan ) – उपरोक्त होम लोन बैक द्वारा उन आवेदनकर्ता को दिया जाता है जो एनआरआई है तथा भारत मे मकान खरीदना चाहते है उनको बैक द्वारा 30 साल के लिए होम लोन दिया जाता है ।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की विशेषताएँ व लाभ – जिस प्रकार से किसी भी बैंक द्वारा होम लोन लेने पर कोई ना कोई विशेषता होती है उसी प्रकार आईसीआईसीआई बैंक की भी कुछ विशेषताए व लाभ है जो निम्न है –
1- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको फ्लोटिंग व फिक्स ब्याज दर प्रदान की जाती है ।
2- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आपको लोन राशी को चुकाने के लिए आपको 30 साल तक का समय दिया जाता है ।
3- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आपके लोन के लिए बीमा ( Home Loan Insurence) भी प्रदान किया जाता है ।
4- आईसीआईसीआई बैंक की सबसे महत्वपुर्ण विशेषता है कि आपके द्वारा अपनी सम्पति का चयन करने से पहले भी आपके लोन को स्वीकार कर लेते है ।
5- आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के द्वारा आप इंनकम टैक्स ( Income Tax ) मे 1.5 लाख रुपये तक की छुट प्राप्त कर सकते है ।
6- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आपको बहुत ही सरल तरीके से बहुत कम दस्तावेजो मे आपको होम लोन प्रदान किया जाता है ।
7- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आप लम्बी अवधी के लिए लोन को चुका कर फायदा उठा सकते है ।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए पात्रताऐं – आईसीआईसीआई बैंक द्वारा होम लोन लेने के लिए अन्य बैंको के मुताबिक इसकी भी कुछ नियम व शर्ते ( Trems And Condition ) होती है जिनका पालन करना जरुरी होता है उनका पालन करके आपके द्वारा उपरोक्त लोन राशी ( Loan Amount ) का लाभ उठाया जा सकता है –
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 65 वर्ष के तक होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता द्वारा अपना सहआवेदन कर्ता जिसकी उम्र 24 से 65 साल के बीच होनी चाहिएँ ।
- एनआरआई ( NRI ) आवेदनकर्ता की उम्र 25 से 65 साल के बीच होनी चाहिए ।
- आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए सरकारी कर्मचारी ( Govt Empolyee ) व स्वरोजगार प्राप्त व्यक्ति आवेदन कर सकता है ।
- आवेदनकर्ता भारत का मुल निवासी अथवा एनआरआई ( NRI ) द्वारा उपरोक्त लोन का लाभ उठाया जा सकता है ।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज –
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा होम लोन लेने के लिए आपको कुछ निश्चित दस्तावेज जमा करवाने की जरुरत होती है जो निम्न दिए गये है
- आवेदनकर्ता को अपनी पहचान हेतु कोई भी एक पहचान का दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड , ड्राईविंग लाईसेंस , निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र इत्यादि ।
- आवेदनकर्ता के जन्मतिथि के लिए प्रमाण पत्र जैसे – जन्मप्रमाण पत्र , आधार कार्ड , पहचान पत्र इत्यादि ।
- आवेदनकर्ता का निवास पता हेतु नवीनतम बिजली , पानी का बिल , मुल निवास इत्यादि ।
- आवेदनकर्ता का आय हेतु – पिछले 6 माह की बैंक स्टेटमेन्ट या 16 नम्बर फार्म
- आवेदनकर्ता द्वारा विधिवत भरा हुआ फार्म जिस पर पासपोर्ट साईज फोटो चिपका हो ।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे ( How to apply Home loan ICICI bank ) –
Stap – 1- आईसीआईसीआई बैंक की आँफिशियल बैवसाईट ( Offical Website ) को आँपन करके उसमे बैक द्वारा चाही गई सम्पुर्ण जानकारी जैसे लोन राशी ( Loan Amount ) जो लेनी है , संम्पति की जानकारी , रोजगार ( Govt.) व व्यवसाय के बारे मे जानकारी सावधानीपुर्वक भरनी है ।
Stap – 2- आपके द्वारा किये गए आवेदन के उपरान्त बैंक का लोन अधिकारी ( Loan Officer ) आपसे सम्पर्क करेगा ।
Stap -3- जब बैंक आपके लोन के आवेदन को आगे बढाने के लिए तैयार हो जाता है तो आपको अपनी सम्पति व आय के दस्तावेजो को आनलाईन प्रकिया ( Online Process ) द्वारा जमा करवाने होते है ।
Stap -4- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आपके द्वारा प्रोससिग फीस ( Processing Fees ) जमा करवाने के उपरान्त जाँच करके आपके लोन को अप्रुव ( Aprove ) करता है ।
Stap -5- बैक द्वारा सम्पुर्ण दस्तावेजो ( Documents ) की जाँच के उपरान्त एक स्वीकृति पत्र जारी करेगा उसके उपरान्त आपके द्वारा एक सहमति पत्र ( Agreement ) लिया जाकर आपकी लोन राशी आपके खाते मे स्थानतरित कर दी जाती है ।