ICICI Two Wheeler Loan : दोस्तों अगर आपका सपना है अपनी नई बाइक लेना का लेकिन आपके पास पैसों की कमी है इस कारण आप अपने सपनो की नई बाइक नही खरीद पा रहें है और आप अपने रिश्तेदारों से भी रुपए उधार ब्याज पर लेने के लिए जाते है लेकिन वो ही किसी न किसी बहाने से रूपए उधार देने से मना कर ही देते है तो ऐसे समय में आप परेशान ना हो आप बाइक लोन (two wheeler loan) लेकर भी अपनी सपनो की नई बाइक खरीद सकते है |
- यह भी पढ़े –
आप इस आर्टिकल से आपको बताएंगे की ICICI Two Wheeler Loan (आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन) के बारे में | दोस्तों आप ICICI BANK से जुड़कर ICICI Two Wheeler loan (आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन) ले सकते है | इस आर्टिकल से जानेंगे की ICICI Two Wheeler loan kaise le(आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन कैसे ले),ICICI Bank Two Wheeler loan In hindi (आईसीआईसीआई बाइक लोन इन हिंदी), ICICI BIKE loan Intrest Rate (आईसीआईसीआई बाइक लोन की ब्याज दर क्या है), ICICI Bike loan Eligibility & Documents और ICICI Two Wheeler loan online Apply kaise kare,ICICI Bike loan offline apply kaise kare इन सब के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे| इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े –
- यह भी पढ़े –
ICICI Two Wheeler Loan In Hindi
- यह भी पढ़े –
Highlight of ICICI two wheeler Loan
लोन का प्रकार | बाइक लोन |
लोन का नाम | ICICI two wheeler Loan |
लोन देने वाला | आईसीआईसीआई बैंक |
लोन राशि | बाइक की कीमत का 100% |
ब्याज दर | 9% से 28% प्रतिवर्ष |
लोन समयावधि | 12 से 48 महीने |
लोन प्रोसेस शुल्क | 2.5% लोन राशि का |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | Www.icicibank.com |
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन राशि कितनी देता है? (ICICI two wheeler Loan Amount)
- यह भी पढ़े –
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन की ब्याज दर कितनी है? (ICICI Two Wheeler loan Intrest Rate)
- यह भी पढ़े –
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन की समयावधि कितनी है? (ICICI Two Wheeler Loan Tenrue Rate)
- यह भी पढ़े –
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन की प्रोसेस शुल्क कितनी है? (ICICI Two wheeler Loan Prosessing Fees)
- यह भी पढ़े –
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (ICICI Two wheeler Loan Required Documents)
- पहचान प्रमाण के लिए आपको पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आदि देने होंगे |
- निवास प्रमाण पत्र के लिए बिजली बिल,राशन कार्ड,आधार कार्ड,मूलनिवास प्रमाण पत्र सरकार द्वारा प्रमाणित हो |
- आय प्रमाण पत्र के लिए आपको 3 महीनों का बैंक विवरण और वेतनभोगी और स्वरोजगार आवेदको को 3 महीने का इनकम प्रूफ या सैलरी स्लिप देनी होगी |
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (ICICI Two wheeler Loan Eligibility )
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी हो |
- आईसीआईसीआई बाइक लोन (icici bike loan) के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक होनी चाहिए |
- आवेदक की हर महीने की इनकम कम से कम 20000 रुपए होनी ही चाहिए |
- सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना ही चाहिए |
ICICI Two Wheeler Loan Features & Benifits
आईसीआईसीआई बाइक लोन लेने पर जिन फायदों का लाभ ले सकते है वह निम्नलिखित है-
- ICICI Two wheeler Loan लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
- आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बिलकुल आसन प्रोसेस से आवेदन कर सकते है |
- इस Two Wheeler loan Intrest Rate 9% से 28% प्रतिवर्ष है |
- आईसीआईसीआई बाइक लोन कीमत का पूरा 100% देती है |
- बाइक लोन राशि जमा करवाने के लिए कम से कम 12 से 48 महीनों तक का समय मिल जाता है |
- Two wheeler Loan राशि आवेदक के दिए गए बैंक खाता में ट्रांसफर कर दी जाती है |
- अगर आवेदक आईसीआईसीआई बैंक का मौजूदा ग्राहक है तो आकर्षक ब्याज दर पर बाइक लोन मिल जाता है |
ICICI Two Wheeler Loan status check कैसे करे?
- सबसे पहले ICICI की ऑफिशियल वेबसाइट Www.icicibank.com पर ही जाएं |
- अब आप लोन के ऑप्शन को चुन ले और इसे खोले और बाद में आप Bike loan या two wheeler loan को चुने |
- Bike loan / two wheeler loan पर क्लिक करने के बाद में आपको बाइक लोन से सम्बंधित जानकारी देखने को मिलेगी उसमें से आप bike loan status वाले ऑप्शन पर Click करें |
- इस ऑप्शन पर Click करने के बाद में आपके सामने एक login का ऑप्शन मिलेगा और यहां पर लॉगिन(login) के लिए आप अपनी id और password को डाले और आसानी से login कर लें |
- यहां लॉगिन होने के बाद आपको आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन स्टेटस (ICICI Two Wheeler loan Status) आपके सामने खुल जाएगा |
ICICI Two Wheeler loan Statement check कैसे करे?
- ICICI Two wheeler Loan Statrment में लोन की शेष बची राशि,भुगतान की तिथि,ब्याज दर, ईएमआई और लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- लोन स्टेटमेंट देखने के लिए सबसे पहले ICICI Net banking की ऑफिशियल वेबसाइट को खोले |
- इसके बाद में आप अपनी user id और password डालन दे और लॉगिन कर लें |
- यहां पर लॉगिन होने के बाद आपके सामने stetment view का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर Click कर दे |
- बाद में आप अपना बाइक लोन स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है |
- अगर आप ऑनलाइन स्टेटमेंट ना देखकर ऑफलाइन स्टेटमेंट देखना या निकलवाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाएं ऑफलाइन स्टेटमेंट आसानी से बैंक से ले सकते है |
ICICI Two Wheeler Loan Portal Login कैसे करे?
ICICI Two wheeler Loan Portal Login करना चाहते है तो निम्न तरीके से आसानी से कर सकते है –
- इस bank का Two wheeler loan लॉगिन करने के लिए icici की ऑफिशियल वेबसाइट Www.icicibank.com पर ही जाएं |
- उसके बाद में आपके सामने Netbanking login का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर Click करें |
- इसे ओपन करने के बाद में आप user id और password डाले और आसानी से login कर सकते है |
- यहां से login करने के बाद अपने लोन अकाउंट को आसानी से पूरी तरह से मैनेज कर सकते है |
ICICI Two Wheeler Loan Online Apply कैसे करे?
- सबसे पहले आवेदक को icici bank की ऑफिशियल वेबसाइट icicibank.com पर जाना है |
- उसके बाद इस वेबसाइट पर लोन option पर जाकर bike loan को चुने |
- यह चुनने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा उसे अच्छी तरह से भरे |
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज इसके साथ अपलोड करें और सबमिट करें |
- अब बैंक के द्वारा एप्लिकेशन फॉर्म और दस्तावेजों की जांच की जाएगी |
- सभी दस्तावेज सत्य पाए जाने पर आपका ICICI Two wheeler Loan अप्रूव कर दिया जाता है |
- लोन राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है |
ICICI Two Wheeler Loan offline Apply कैसे करे?
- सबसे पहले आप अपनी नजदीकी स्थानीय आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की शाखा में जाएं |
- उसके बाद बैंक कर्मचारी या फिर मैनेजर से Two wheeler Loan ले बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
- फिर बैंक से बाइक लोन के लिए एक Two wheeler Loan आवेदन फॉर्म ले |
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद बैंक के द्वारा मांगें जाने वाले सभी दस्तावेज इसके साथ संलग्न करें
- अब आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
- आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद ही बाइक लोन aporove होगा |
- आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन अप्रूव होने के बाद में लोन राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
ICICI Bike Loan COUSTMER CARE NUMBER
- ICICI Registered Office
- ICICI Bank Tower,
- Near Chakli Circle, Old Padra Road, Vadodara 390007, Gujarat, India.
- Tel. No. +91-22-33667777
- ICICI Corporate Office
- ICICI Bank Towers,
- Bandra-Kurla Complex,
- Mumbai 400 051
- Tel No. +91-22-33667777
- Fax : +91-22-26531122
- HELPLINE No. – 1860 120 7777
- SMS “TW” to 5676766
- यह भी पढ़े –