IDBI Bank Credit Card 2022: आईडीबीआई बैंक ने जारी किये चार नये क्रेडिट कार्ड

आईडीबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड (IDBI Bank Credit Card) आपकी पसंद के अनुसार और आपकी जीवन-शैली के लिए अनुकूल सुविधाएं प्रदान करता हैं | तथा आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पूरे विश्वभर में स्वीकार किया जाता है और यह कार्ड सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं जिसे विशेष रूप से ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए तैयार किया गया है | क्रेडिट कार्डों को ईवीएम चिप (EVM Chip) और पिन वाली अलग अलग सुरक्षा के साथ जारी किया जाता है ताकि ग्राहक पूर्ण रूप से निश्चिंत होकर इनका प्रयोग आसानी से कर सकें |
इसके अलावा ग्राहक आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा किए गए सभी खर्च पर डिलाइट पॉइंट मिलेंगे | इन पॉइंटों को आप अपने क्रेडिट कार्ड में कैशबैक (cashback) के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपको आसानी होगी |
स्वतः डेबिट भुगतान विकल्प आपको अपने आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के बकाया के भुगतान के लिए हर महीने भुगतान करने की तारीख याद रखने की समस्या से छुट मिल जाती है। आपको आईडीबीआई बैंक को अपने आईडीबीआई बैंक बचत/ चालू खाते से हर महीने सीधे राशि काट लेने के लिए प्राधिकृत करना होगा और ग्राहक के क्रेडिट कार्ड खाते में राशि जमा कर दी जाएगी | यह सुविधा इन Credit Card में मिलती है |

आईडीबीआई बैंक के 4 मुख्य क्रेडिट कार्ड

  1. रॉयल सिग्नेचर
  2. यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड
  3. एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  4. इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

IDBI Bank रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड 

आईडीबीआई बैंक का रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड उन ग्राहकों लिए तैयार किया गया है जो हर क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सेवाएं प्राप्त करना चाह रहे है | और आईडीबीआई बैंक का रॉयल सिग्नेचर कार्ड जीवन की उन सभी सुख-सुविधाओं के लिए “वन स्टॉप कार्ड” है जिसके ग्राहक हकदार हैं यह कार्ड आपको देश और विदेश दोनों ही स्थानों पर ग्राहक की जीवन-शैली और वरीयताओं के अनुकूल अद्वितीय सुविधाएं देता है |
रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड की शुल्क रु./% तालिका 
प्रारंभिक के लिए शुल्क शून्य (0)
क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क  मुख्य कार्ड रु.1499 का होता है 
नवीकरण के लिए शुल्क शून्य (0)
 एड-ऑन कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क शून्य (0)
एड-ऑन कार्ड के लिए नवीकरण शुल्क शून्य (0)

IDBI यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड

आप अपने आईडीबीआई बैंक यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड की सुविधा, सुरक्षा और अन्य सभी सुविधा का उपयोग कर आप पूरे भारत वर्ष में कही पर भी यात्रा कर सकते हैं | इसके तहत होटलों की सुख-सुविधाओं से स्वयं को अभिभूत कर सकते हैं, तथा जायकेदार रेस्टोरेंट्स में अपने पसंदीदा स्वादिष्ट भोजनों का आनंद उठा सकते हैं अथवा दुनिया की मोहक सुंदरता में लीन हो सकते हैं | यह सुविधा आपको IDBI Bank यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड की तरफ से दी जाती है |
यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड की शुल्क रु./% तालिका
 
प्रारंभिक शुल्क रु.1499/ से शुरु
वार्षिक के लिए शुल्क मुख्य कार्ड (दूसरे वर्ष के लिए ) रु.1499/-
नवीकरण के लिए शुल्क शून्य (0)
एड-ऑन कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क शून्य (0)
नवीकरण के लिए शुल्क शून्य (0)

IDBI Bank एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (aspire platinum credit card) आपको प्रीमियम सेवाएं प्रदान करता है इस कारण 2022 में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड ही है | आपको बता दे की आईडीबीआई बैंक का एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड उन ग्राहक के लिए है जो अधिक Reward पाने और जीवन के हर क्षेत्र में सुख सुविधा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं | और इस कार्ड को विशेष रूप से यात्रा, जीवन-शैली में आपको सबसे अच्छी सुविधाएं प्रदान करने और आपकी अन्य इच्छा की आवश्यकताओं के अनुसार ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है |  यह कार्ड आपको देश और विदेश दोनों स्थानों पर रहने के बावजूद आपको अच्छा डिस्काउंट और ऑफर भी देता है |
एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की शुल्क रु./% तालिका
प्रारंभिक के लिए शुल्क शून्य (0)
वार्षिक के लिए शुल्क मुख्य कार्ड के लिए रु.499
नवीकरण के लिए शुल्क शून्य (0)
एड-ऑन कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क शून्य (0)
एड-ऑन कार्ड नवीकरण के लिए शुल्क  शून्य (0)

IDBI Bank इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड 

आईडीबीआई बैंक का इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड यह VISA प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड है | यह एक प्रकार से बहुत ही सुरक्षित क्रेडिट कार्ड है | इस कार्ड के जरिए आप अपने सावधि के एवज में क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | इस कार्ड की बहुत सारी सुविधाए है, जो आपको इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड लेने पर मिलती है |
  • इस कार्ड की लोन सीमा
 इसमे आप 85% तक की लोन राशी का लाभ उठा सकते है |
  • नकद निकाले की सीमा
इस कार्ड के माध्यम से आप लोन राशी का 70% तक की अधिकतम नकद राशी का  लाभ उठा सकते है |
इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की शुल्क रु./% तालिका
प्रारंभिक शुल्क रु.499/
वार्षिक के लिए शुल्क इसमे मुख्य कार्ड (दूसरे वर्ष सेके लिए) रु.499/-
नवीकरण के लिए शुल्क शून्य (0)
एड-ऑन कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क शून्य (0)
एड-ऑन कार्ड के लिए नवीकरण शुल्क शून्य (0)

पात्रता जाने :-

  • प्राथमिक कार्ड धारक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए (स्व-रोजगार व्यक्तियों के लिए 65 वर्ष)
  • एड-ऑन कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए |

क्रेडिट कार्ड के दस्तावेज जाने :-

  • पहचान प्रमाण पत्र : मतदाता पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र : बिजली/ टेलीफोन बिल/ निर्वाचन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र : पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची/ पिछले 3 महीने की बैंक विवरणी/ पिछला आईटी रिटर्न/ फॉर्म 16
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Comment

Look: Sports World Reacts To Dak Prescott’s Girlfriend’s Hotel Photo Look: NCAA Swimmer’s Beach Photoshoot Going Viral Ryan Leaf Shares Heartbreaking Insight On Russell Wilson’s Struggles NFL World Reacts To Blockbuster Trade Idea एचडीएफसी पर्सनल लोन 40 लाख रुपए का 0% ब्याज पर