Safety Loan दोस्तों वर्तमान समय महंगाई का दौर है इस समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है की छोटी नोकरी करके तो अपने परिवार का भरण पोषण ही नही कर सकते और ना ही अपने बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त करवा सकते है दोस्तों अगर आपको रुपयों की आवश्यकता हो गई हो और आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधार मांगने जाओगे तो वो आपको उधार नही देंगे और अगर देंगे भी तो वो तुमसे ब्याज ज्यादा लेंगे |
अब बात आती है ऐसे समय में क्या करना चाहिए और आप रुपयों की समस्या से परेशान हो जाते है तो दोस्तों ऐसे समय में परेशान होने की की आवश्यकता नहीं है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार Safety Loan App से जुड़कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है ( Safety Loan In Hindi) इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हैं |
आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की Safety Loan राशि कितनी देता है, इस लोन की ब्याज दर कितनी है, इस लोन की समयावधि कितनी है, इस लोन के लिए Documents & Eligibility Criteria क्या है इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे |
- यह भी पढ़े –
Safety Loan Riview In Hindi
- यह भी पढ़े –
Highlight Of Safety Loan App
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन का नाम | Safety Loan |
लोन देने वाला | Safety App |
लोन राशि | 200000 रुपए तक |
ब्याज दर | 30% सालाना |
लोन समयावधि | 365 दिन |
लोन प्रोसेस शुल्क | लोन राशि की 5% – 9% या क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
Safety Loan App कितनी राशि देता है?
- यह भी पढ़े –
Safety Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
- यह भी पढ़े –
Safety Loan App से लोन की समयावधि कितनी है?
- यह भी पढ़े –
Safety Loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी?
- यह भी पढ़े –
Safety Loan लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- इनकम प्रूफ
Safety Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक भारत का निवासी हो
- आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
- इनकम का कोई साधन होना चाहिए
- आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं हो
Safety Loan लेने के फायदे क्या क्या है?
- इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कम ब्याज दर पर Instant loan मिल जाता है |
- लोन लेने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है |
- Safety App से Loan के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |
- लोन राशि का भुगतान करने के लिए काफी समय मिल जाता है जिससे आप आसानी से लोन राशि जमा करवा सकते हो |
- लोन राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
- सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन मिल जाता है |
Safety Loan कैसे ले?
- सबसे पहले Google play store पर जाएं और Safety Loan App को डाउनलोड करें |
- अब अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करें |
- उसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और लोन राशि चुनें |
- अब आप अपने KYC दस्तावेज अपलोड करें |
- उसके बाद लोन आवेदन को सबमिट करें |
- सबमिट करने के बाद में आपका आवेदन Riview में जाता है और दस्तावेजों के साथ साथ आवेदन का सत्यापन किया जाता है |
- सभी दस्तावेज सत्य होने पर लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- लोन राशि सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
- यह भी पढ़े –